Home बड़ी खबर सोहागपुर गाँव में जल जीवन मिशन योजना के तहत हुए निर्माण कार्य में अनियमितता।

सोहागपुर गाँव में जल जीवन मिशन योजना के तहत हुए निर्माण कार्य में अनियमितता।

0
सोहागपुर गाँव में जल जीवन मिशन योजना के तहत हुए निर्माण कार्य में अनियमितता।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ / सरसीवां 16 अप्रैल 2024 । जिला से महज 25 किमी की दूरी में सरसीवां तहसील मुख्यालय से सोहागपुर में जल जीवन मिशन के तहत हुए निर्माण कार्य में संबंधित विभाग के अधिकारी और ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता बरतने की जानकारी मिली है। योजना में बनाई गई पानी टंकी कभी भी गिर सकती है । टंकी के बाहरी हिस्से को देखने से अनियमितता की बू आ रही है वही इस नव निर्मित टंकी से अभी से पानी लीकेज कर रहा है जबकि टंकी को बने कुछ महीने ही हुए है । ग्रामीण इस कार्य को देखकर खासे परेशान है क्यों कि नव निर्मित पानी टंकी अभी से पूरी तरह जर्ज़र हो चुकी है। पानी टंकी की यहीं हालत रही तो यह कभी भी ढह सकती है। यही नहीं यहां टंकी के चारो ओर बॉउंड्रीवाल भी अब तक नहीं बनाया गया है। ग्रामीणों का कहना है की यदि उचित मापदंड में निर्माण कार्य कराया होता तो यह हालत नहीं होती लेकिन ठेकेदार ने इस कार्य में जमकर अनियमितता बरती है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पानी टंकी के मशीनो के लिए स्विच रूम और अन्य रूम भी बनाना होता है जो कि अलग अलग बनाना रहता है परन्तु सोहागपुर के भ्रष्टाचार ठेकेदार/मैनेजर/सुपरवाइजर द्वारा इस हद तक भ्रष्टाचार किया गया है की स्विच रूम और अन्य कमरे को बाउंड्री वाल से जॉइंड करके बना दिया गया है । यहां बनाये गए नल पानी टंकी मे उचित ग्रेड की मिक्सचर से ढलाई नहीं किया गया है और कंपनी द्वारा 1 करोड़ 50 लाख रुपए आहरण किया जा चूका है अभी तक पुरे गाँव में पानी सप्लाई नहीं हुआ है। आपको बता दें कि ऐसे कार्यों की देख रेख, गुणवत्ता की जाँच के लिए अनुभवी तकनीकी अधिकारी की मौजूदगी में यह सभी कार्य होता है परन्तु सोहागपुर में हुए काम को देखने से लग रहा है की यहां अधिकारी कभी आये ही नहीं होंगे यदि अधिकारी आए होते तो निश्चित यह लापरवाही सामने नहीं आती। इस सन्दर्भ में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ मनोज दाखोडे ने बताया कि टंकी के बारे में जानकारी तो मिली है जांच टीम गठित करके उनसे निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी उसके बाद आगे की कार्यवाही की जावेगी।