Home बड़ी खबर सहायता केन्द्र निपनिया पुलिस द्वारा ग्राम भोथीडीह में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार* ● *आरोपी से ₹3300 कीमत मूल्य का 30 पाव देशी मसाला शराब किया गया जप्त*

सहायता केन्द्र निपनिया पुलिस द्वारा ग्राम भोथीडीह में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार* ● *आरोपी से ₹3300 कीमत मूल्य का 30 पाव देशी मसाला शराब किया गया जप्त*

सहायता केन्द्र निपनिया पुलिस द्वारा ग्राम भोथीडीह में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार* ● *आरोपी से ₹3300 कीमत मूल्य का 30 पाव देशी मसाला शराब किया गया जप्त*

रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
“अभियान सृजन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार के निर्देशन में, श्री अविनाश ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, श्री आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा एवं निरीक्षक अमित पाटले थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण के मार्गदर्शन में एवं उप निरीक्षक किशन कुंभकार प्रभारी के नेतृत्व में *पुलिस सहायता केंद्र निपनिया पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही* लगातार जारी है। इसी क्रम में आज *दिनांक 12.04.2024 को पुलिस सहायता केंद्र निपनिया की पुलिस टीम द्वारा ग्राम भोथीडीह में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया* को गिरफ्तार किया गया है। *आरोपी से ₹3300 कीमत मूल्य का 30 पाव देशी मसाला शराब जप्त* किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 217/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी- बलराम मानिकपुरी उर्फ बल्लू पिता अवध दास उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम भोथीडीह थाना भाटापारा ग्रामीण