गोंडवाना सामूहिक विवाह के सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर को समाज प्रमुखो ने धन्यवाद ज्ञापित क़र बधाई दी!*

-

रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
गोंड समाज लवन राज के तत्वाधान मे गोंडवाना सामूहिक विवाह का आयोजन देवरीकला, विकासखंड कसडोल,छाछी चक मे 17 मार्च 2024 को 27 जोड़ो के साथ गोंडी रीति नीति से विवाह सम्पन्न हुआ जिसके सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर के. एल. चौहान, एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास टिक्वेंद्र जाटवार को कलेक्टर कार्यालय बलौदाबाजार मे गोंडवाना मोनो प्रतीक चिन्ह सल्ले गागरा भेंट क़र सफल आयोजन के लिए समाज प्रमुखो ने बधाई दी!
इस अवसर पर गोंड समाज लवन राज के अध्यक्ष गैंद राम ध्रुव, कोषाध्यक्ष शिव सिंह नेताम, चक अध्यक्ष मनोहर ध्रुव, सर्व आदिवासी समाज जिला संरक्षक टेक सिंह ध्रुव, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश ध्रुव, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ध्रुवंशी, जिला उपाध्यक्ष भानु ध्रुव, मनोहर मंडावी, जिला सचिव थानू ध्रुव,जिला सदस्य द्रोण ध्रुव,जिला सांस्कृतिक सचिव केशव कुंजाम, युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष कामेश मंडावी,प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें