अवैध शराब बेचने वालों पर थाना सिटी कोतवाली की कार्यवाही लगातार जारी*  *आरोपीगणों से 35 बल्क लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब किमती 7000/रूपये को किया गया जप्त*  *आरोपीयों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही

-


रिपोर्टर तोषन प्रसाद चौबे सिध्दार्ध न्यूज़
*जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही एवं त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय झा के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र 264/24 एवं 265/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के आरोपीगणों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया* *नाम आरोपी* –
01. *दिल मिरी पिता फुलचंद मिरी उम्र 28 साल साकिन झोंका थाना सिटी कोतवाली*
02. *रामू लाल कुर्रे पिता भुकलू कुर्रे उम्र 45 साल सकिन रसेडा थाना सिटी कोतवाली*

*मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08/04/2024 को मुखबीर सूचना मिलने पर आरोपी दिल मिरी पिता फुलचंद मिरी उम्र 28 साल साकिन झोंका से अवैध 20 बल्क लीटर हाथ भट्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती 4000/- रूपये एवं आरोपी रामू लाल कुर्रे पिता भुकलू कुर्रे उम्र 45 साल सकिन रसेडा से अवैध 15 बल्क लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब किमती 3000/- रूपये को जप्त कर आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपीगणों को गिरफ्तार कर आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया तथा न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।*

*उपरोक्त कार्यवाही में सउनि गांधीराम बंजारे एवं थाना सिटी कोतवाली स्टाफ का विशेष योगदान रहा*

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें