थाना कसडोल एवं सायबर सेल बलौदाबाजार पुलिस*. *कसडोल सट्टा पट्टी खिलाने वाले – 03 प्रकरण मे 03 सटोरियों को किया गया गिरफ्तार* *आरोपियो से ₹13,410 किया गया जप्त* *आरोपियों से 03 नग मोबाईल कुल कीमती 25,000- रूपये जप्त* .**रियलमी कम्पनी का मोबाईल कीमती 8000- रूपये,**टोक्नो स्पार्क कम्पनी का मोबाईल कीमती 7000- रूपये,* *ओप्पो कम्पनी का मोबाईल कीमती 10000- रूपये

-


रिपोर्टर/ /तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
जिला पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में हो रहे अवैध जुआ, सट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अविनाश ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टा की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 04.04.2024 एवं 05.04.2024 को थाना प्रभारी प्र.उप पुलिस अधीक्षक सुसन्ता लकडा के साथ थाना कसडोल व सायबर टीम बलौदाबाजार द्वारा सट्टा पट्टी खिलाने वाले 03 सटोरियों को कसडोल नगर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 13,410- रूपये व मोबाईल फोन एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना कसडोल में अपराध क्र. 151/24, 152/24, 153/24 तथा धारा 4(क) सट्टा एक्ट, 6,7 छ.ग.जुआ प्रति.अधि.2022 के तहत अपराध पंजीबद्व कर आरोपी का रिमाण्ड तैयार कर न्यायालय पेश किया गया है।

आरोपियों का नामः-
1. पुरन लाल साहू पिता स्व. ढुलुराम साहू उम्र 40 वर्ष साकिन चण्डीपारा कसडोल थाना कसडोल,
2. राजाराम धीवर पिता सुदर्शन धीवर उम्र 35 वर्ष साकिन रामसागरपारा, थाना कसडोल,
3. गणेश राम साहू पिता छतराम साहू उम्र 42 वर्ष साकिन पुराना बस स्टैण्ड कसडोल, थाना कसडोल

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें