दशगात्र कार्यक्रम में विषाक्त भोजन करने से लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार।

-

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलाईगढ़ 04 मार्च 2024 । अनु विभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ से समीप ग्राम रानीगढ़ में कल रात्रि दशगात्र कार्यक्रम में दूषित भोजन खाने से अनेक लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। प्रभावितों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनसीर एवं गांव में ही कैंप लगाकर इलाज किया जा रहा है तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय बलौदा बाजार रेफर भी किया गया है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार मुख्यालय बिलाईगढ़ से लगा ग्राम रानीगढ़ में कल केवट परिवार में दशगात्र कार्यक्रम था ,कार्यक्रम में भोजन खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई घटना की जानकारी मिलते ही विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्पेंद्र वैष्णव एवं उनकी टीम तत्काल प्रभावित गांव रानीगढ के लिए पहुंच कर कैंप लगाया तथा मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनसिर में समुचित इलाज हेतु तत्परता के साथ रवाना किया। बी एम ओ डॉ पुष्पेंद्र वैष्णव ने बताया कि दूषित भोजन खाने के बाद फूड पॉइजनिंग की घटना घटित हुआ है दशगात्र कार्यक्रम में जितने लोगों ने भोजन किया सभी फुड पॉइजनिंग के शिकार हो गए और रात्रि में ही मरीजों की स्थिति देखकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में 53 मरीज का इलाज जारी है जिनमें से तीन मरीजों रियांशी केवट डेढ़ वर्ष, कनिष्का केवट 3 वर्ष एवं भारती केवट 27 वर्ष को जिला चिकित्सालय बलौदा बाजार रेफर किया गया है तथा 7 मरीजो का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनसिर में किया जा रहा है दो-तीन मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा है तथा वही प्रभावित गांव रानीगढ में ही कैंप लगाकर 30/ 40 मरीज का इलाज किया जा रहा है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें