रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
“*अभियान सृजन ” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही* करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर एवं श्रीमती निधि नाग एसडीओपी बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी शशांक सिंह के निर्देशन में *थाना पलारी पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही* लगातार जारी है। इसी क्रम में आज *दिनांक 03/04/2024 के रात्रि को थाना पलारी से निरीक्षक शशांक सिंह, प्रधान आरक्षक रोहित सिंह, रेशम मंडले, कमल केवर्त, आरक्षक त्रिलोकी बघेल, विष्णु खटकर, कमल कोशले, दिलीप गिलहरे की पुलिस टीम द्वारा खैरी खार के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 02 शराब कोचियों* को गिरफ्तार किया गया है। *आरोपियों से ₹80,000 कीमत मूल्य का 400 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त* किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना पलारी में अपराध क्र. 210/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
विदित हो कि ग्राम खैरी महुआ शराब बनाने के मामले में कुख्यात है। यहां के अधिकांश लोग चोरी-छिपे, ग्राम के आउटर क्षेत्रों, खेत, नहर के पार, तालाब पार आदि हिस्सों में भारी मात्रा में महुआ शराब बनाने का काम करते हैं। थाना पलारी पुलिस द्वारा लगातार इस ग्राम में शराब कोचियों की धरपकड़ भी जारी है। इसी क्रम में थाना पलारी पुलिस द्वारा कल रात्रि घुप्प अंधेरे में महुआ शराब बनाने के अड्डे पर दबिश देकर दो आरोपियों को महुआ शराब बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। अब तक कई बार पुलिस द्वारा ग्राम खैरी में छापा मारा जा चुका है, लेकिन पहली बार 400 लीटर की भारी मात्रा में आरोपियों से महुआ शराब जप्त करने में पुलिस को सफलता मिली है।
आरोपियों का नाम
01. लक्ष्मी प्रसाद पिता गोपाल टंडन उम्र 35 साल निवासी ग्राम खैरी थाना पलारी
2. साहिल टंडन पिता स्व. कृष्ण कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खैरी थाना पलारी