थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा खिड़की का जाली तोड़कर कॉपर केबल वायर चोरी करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार* ● *आरोपी से ₹50,000 कीमत मूल्य का कॉपर केबल वायर किया गया बरामद* ● *आरोपी से चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद करने में मिली सफलता*

-

रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
“अभियान सृजन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार, श्री अविनाश ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं श्री आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी भाटापारा शहर निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के निर्देशन में *थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड कार्यवाही* लगातार जारी है। इसी क्रम में आज *दिनांक 03.04.2024 को थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी अजय मानेकसा, बहतराई सरकंडा बिलासपुर निवासी की रिपोर्ट पर, मकान का खिड़की जाली तोड़कर कॉपर केबल वायर चोरी करने वाले एक आरोपी* को गिरफ्तार किया गया है। *आरोपी से ₹50,000 कीमत मूल्य का कॉपर केबल वायर बरामद किया गया है। प्रकरण में भाटापारा शहर पुलिस को चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद करने में सफलता मिली है।* आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 173/2024 धारा 457,380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी- संतोष कुमार पिता विश्वनाथ निषाद उम्र 40 वर्ष निवासी स्टेशन वार्ड सर्कस मैदान भाटापारा थाना भाटापारा शहर

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें