Home बड़ी खबर जांजगीर में बीएसपी का लोकसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन सम्पन्न।

जांजगीर में बीएसपी का लोकसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन सम्पन्न।

0
जांजगीर में बीएसपी का लोकसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन सम्पन्न।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 जांजगीर 31 मार्च 2024 । विगत दिनांक 30.03.2024 को जिला मुख्यालय जांजगीर के शारदा मंगलम में बसपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ रोहित डहरिया को जिताने,कार्यकर्त्ताओ में जोश भरने व रणनीति तैयार करने के लिए, बहुजन समाज पार्टी लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 03 जांजगीर चाम्पा के तत्वावधान में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन रखा गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में एन. पी. अहिरवार (केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर बसपा ), मनीष आनंद (केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर बसपा), विशिष्ट अतिथि के रूप में – श्याम टंडन (प्रदेश अध्यक्ष बसपा छग), दूजराम बौद्ध (पूर्व विधायक पामगढ़) इंदु बंजारे (पूर्व विधायक पामगढ़) राधेश्याम सूर्यवंशी (जोन प्रभारी बसपा), संतोष यादव (जोन प्रभारी बसपा), कार्यक्रम की अध्यक्षता उदल किरण (पूर्व प्रदेश महासचिव बसपा) उपस्थित थे।

  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने बहन कु मायावती के उपलब्धियो को बताते हुए किन किन मुद्दों को लेकर मैदान में जाना है, अनेको चुनावी रणनीति पर अपनी बात रखी। वही केंद्रीय कोऑर्डिनेटर मनीष आनंद ने एक वोट – एक नोट पर जोर देते हुए अपनी बात रखी और युवाओं में जोश भरा, प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन ने बताया की अन्य राजनितिक दलों द्वारा अवैध रूप चंदा इलेक्ट्रीरल बांड को बताते हुए कहा की बसपा ही एकमात्र ईमानदार पार्टी है, साथ ही पूर्व विधायक दूजराम बौद्ध ने बताया की हमारा लोकसभा का प्रत्याशी डॉ रोहित डहरिया को सर्वसहमति से प्रत्याशी बनाये गए है जिनके समर्थन में सभी कार्यकर्त्ताओ में एकजुटता है, पूर्व विधायक इंदु बंजारे ने कहा की हमारा लोकसभा प्रत्याशी लम्बे समय से निष्ठावान कार्यकर्ता रहे है, जिन्होंने जनपद, जिला पंचायत, विधायक आदि चुनाव को जिताने में अहम भूमिका निभाए है जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है।