Home बड़ी खबर 2 से 4 अप्रैल के मध्य होगा पहले चरण का प्रशिक्षण,कलेक्टर ने तैयारी के दिए निर्देश*

2 से 4 अप्रैल के मध्य होगा पहले चरण का प्रशिक्षण,कलेक्टर ने तैयारी के दिए निर्देश*

2 से 4 अप्रैल के मध्य होगा पहले चरण का प्रशिक्षण,कलेक्टर ने तैयारी के दिए निर्देश*


रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए ड्यूटी में तैनात, चुनाव संपन्न कराने में लगे कर्मचारी अधिकारियों की पहली प्रशिक्षण 2 से 4 अप्रैल तक होगी। सभी प्रशिक्षण विकासखंड मुख्यालय में निर्धारित केंद्रों में संपन्न होगी। इस सिलसिले में कलेक्टर के एल चौहान ने सभी तैयारी समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में शामिल होने वाले किसी भी अधिकारी कर्मचारियों को तकलीफ नही होनी चाहिए इसका विशेष ध्यान रखें। मास्टर ट्रेनरों को पूर्व से ही सभी सामग्री उपलब्ध हो जानी चाहिए,सभी कक्षो के लिए दो दो ईवीएम मशीन प्रशिक्षण हेतु होनी चाहिए जिससे कर्मचारी अधिक सहजता से मशीन की बारीक जानकारियों से अवगत हो सके। जिससे किसी भी प्रकार गलती से बचा जा सके। साथ ही सभी कर्मचारियों को डाक मत पत्र उपलब्ध कराने कहा गया है। सेंटर के बाहर मॉक पोल, सीआरसी जैसे विभिन्न गतिविधियों के एसवोपी फ्लैक्स लगाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही इस बार ट्रेनिग में आने वाले कर्मचारियों के लिए नाश्ते की जगह भोजन सहित पीने की पानी सहित समुचित व्यवस्था करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल,सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे,सभी संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर,उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.आर दुबे,सभी एसडीएम,जनपद सीईओ, सीएमओ, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।