।।ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 22 मार्च 2024 । बरमकेला ब्लॉक के डोंगरीपाली धान खरीदी केंद्र मे मंडी प्रबंधक की बड़ी लापरवाही सामने आई है।मंडी प्रबंधक की मनमानी से शासन को लाखों रुपए का नुकसान हो गया।इसकी लापरवाही से धान के सैंकड़ों बोरी बारिश में भीगकर अंकुरित हो गए जबकि अधिकारियों के अनुसार संग्रहण केंद्र में धान को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी केंद्र प्रभारियों की है। इसके बाद भी खुले में धान की बोरियां को रखा गया और बारिश में भीग गए जो कि यह समिति प्रबंधक की घोर लापरवाही सामने आई।धान खरीदी केंद्रों में खरीदी की गई धान की सुरक्षा के लिए शासन की ओर से समितियों को लाखों रुपए की राशि का भुगतान किया जाता है।
इसमें चौकीदार, बारिश से बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था, भूसी की खरीदी, समेत अन्य कार्यों शामिल होते हैं। शासन से मिलने वाला राशि लाखों रुपये की होती है। इसके बाद पर्याप्त व्यवस्था नहीं की जा रही है। किसानों ने बताया की धान खरीदी केंद्र डोंगरीपाली में हजारों क्विंटल धान बरसते पानी में जमीन के नीचे बिना तालपतरी के रखे हुए हैं। साथ ही कुछ जगह साधारण पन्नी से धान की छल्लियों को ढंकने के लिए उपयोग किया गया है। जो धान को पानी से बचाने के लिए नाकाफी है। खुले में बिना सिलाई के खरीदी किए हजारो बोरा धान छोड़ दिया गया था।लोगों की माने तो मिली राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। यहां खुले में रखा हजारो बोरी धान भींगता रहा इससे मण्डी प्रबंधक कोई ध्यान नही दिया और न तो कोई उचित व्यवस्था की गई। और तो और समिति प्रबंधक ने मौके का निरीक्षण करना भी जरूरी नहीं समझा । बाद में मजदूरों ने आ कर फड़ में रखे धान को प्लास्टिक ढंक कर छोड़ दिया है। तब तक हजारो बोरा धान भींग जाने से भारी नुकसान हो गया। ज़ब इसकी पड़ताल करने पत्रकार गए तो प्रबंधक नदारत थे वही फड़ प्रभारी बाद में आए पर जानकारी लेने पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।इसकी शिकायत अब अंचल के किसान जल्द ही जिला कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ से करने की जानकारी मिली है।