प्रवासी मजदूर संगठनों का संयुक्त मोर्चा” (PMSSM) द्वारा तमिलनाडु में बंधक छत्तीसगढी़ नाबालिक प्रवासी मजदूर को कराया मुक्त ।

-

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 16 मार्च 2024 । ग्राम– गारडीह, जिला– सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ. ग.) के एक नाबालिग लड़का (आदिवासी) को अगस्त –सितंबर 2023 को बोरवेल में काम करने का झांसा देकर ठेकेदार द्वारा छत्तीसगढ़ से तमिलनाडू ले गया और उसे अपने घर में बंधुआ मजदूर बनाकर प्रताड़ित करने लगे। जिसकी सूचना उसने फोन कर अपने घरवालों को बताया। इस बात की जानकारी बंधुआ मजदूर के बड़े भाई शिवा ने रामेश्वर कुर्रे (सचिव- छत्तीसगढ़िया बनिहार संघ,PMSSM का घटक मजदूर संगठन) को दिया। मामले को संज्ञान में लेकर छत्तीसगढ़िया बनिहार संघ और पीड़ित के पिता ने प्रशासन से संपर्क किया।

इस पर नामक्कल के श्रम अधिकारी और पुलिस प्रशासन द्वारा टीम गठित किया गया। टीम ने नाबालिक के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए छापामारकर बंधक मजदूर को मुक्त कराया। बंधुआ मजदूर के पास (बचपन से प्रवासी होने के कारण) आधार कार्ड, राशन कार्ड और सरकारी दस्तावेजों में नाम नहीं होने के कारण उन्हें नामक्कल (तमिलनाडु) के बाल आश्रम में रखा गया। इस पर बंधुआ मजदूर को मुक्त कराने (वापिस गृहग्राम) लाने रामेश्वर कुर्रे,सचिव बनिहार संघ ने *लखन सुबोध (अध्यक्ष-लोक सिरजनहार यूनियन LSU) संयोजक PMSSM) को सूचित किया।

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए वीरेंद्र भारद्वाज महासचिव LSU और मंगलू खैरवार ने दिए गए पता रिवेन्यू डिपार्टमेंट ऑफिस (RDO त्रिचुनगोद) पहुंच गए।

इस मामले में तमिलनाडू के वरिष्ठ पत्रकार मालिनी सुब्रमण्यम ने पूरी मदद की और बंधुआ मजदुर को बाल आश्रम से सुरक्षित छत्तीसगढ़ में विरेन्द भारद्वाज के साथ उनके गृह ग्राम छत्तीसगढ़ लाया गया।

दिनाँक:-13-03-24। इस आशय को जानकारी केन्द्रिय कार्यकारिणी सदस्य LSU)रूपदास टंडन ने

दी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें