अनुसूचित जाति की महिला की हत्या बलात्कार की घटना पर GSS ने कि कड़ी निन्दा। अपराधियों को अब तक पकड़े नहीं जाने पर GSS करेगा जन आंदोलन।

-

।। खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

रायपुर/ बिलासपुर 16 मार्च 2024 । विगत 9 -10 मार्च 24 को बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के एक गांव की अनूसूचित जाति वर्ग की एक महिला के साथ हत्या कर बलात्कार होने की घटना हुई है। इसकी विस्तृत जानकारी लेने के लिए गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS) प्रमुख लखन सुबोध अपनी टीम के साथ मौका-मुआयना एवं लोगों से भेंट मुलाकात कर चर्चा की।

घटना पर जांच पड़ताल की तो जानकारी मिली की नशे में अपराधिक तत्व के बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।अपराधिक अड्डे पर इसके सरगना प्रभावशाली वे लोग हैं, जो राजनैतिक-प्रशासनिक पहुंच रखते हैं। पुलिस द्वारा इनके तंत्रो के बीच अपनी सक्षम ब्यक्तियों को लगाकर और आवश्यकतानुसार सुराग देने वालों को पुरस्कार देने की घोषणा कर अपराधी तक पहुंचा जा सकता है।

लेकिन अब तक इस बर्बर घटना के अपराधियों को नही पकड़ पाने से आम लोगों के मन में कई सवाल उठ रहा है कि क्या प्रशासन किसी के दबाव में है।इस घटना को लेकर आम लोगों-विशेषकर महिलाओं में भय व्याप्त है।अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए GSS द्वारा जन आंदोलन संगठित करने प्रयासरत है। इस हेतु दिनांक 16-03-24 शनिवार को 02.00 से 04.00 बजे ग्राम राजपुर (केकती) ब्लॉक तखतपुर में GSS द्वारा एक बैठक आयोजित किया जाना है। बैठक की अध्यक्षता GSS प्रमुख लखन सुबोध एवं विशेष रूप से GSS की विधि सलाहकार एड. प्रियंका शुक्ला उपस्थित रहेंगी।उक्त आशय की जानकारी GSS ऑफिस सचिव अजय अनंत ने दी।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें