Home बड़ी खबर धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी एवं साथी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर। सरसीवा पुलिस सघन खोजबीन में जुटी।

धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी एवं साथी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर। सरसीवा पुलिस सघन खोजबीन में जुटी।

0
धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी एवं साथी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर। सरसीवा पुलिस सघन खोजबीन में जुटी।

।। ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

सारंगढ़ / सरसींवा 14 मार्च 2024 । थाना सरसींवा के समीपस्थ ग्राम रायकोना में शिवा साहू नामक युवक द्वारा पैसे डबल करने के खेल की चर्चा पूरे प्रदेश में गूंज रहा है और यह हाई प्रोफ़ाइल मामला बन गया है। यह युवक 30 फीसदी ब्याज और पैसे डबल करने की स्कीम दिखा कर शासन प्रशासन के नाक के नीचे विगत एक वर्ष से अपने गांव में ही अपने निजी मकान पर दफ्तर खोलकर रोज खुलेआम करोड़ो रुपयों का लेनदेन करता रहा। लेकिन इसकी शिकायत मिलने पर भांडा फूट गया और उसका पूरा कारनामा उजागर हो गया। विगत 23 फ़रवरी को सक्ति निवासी सौरभ अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सरिया, तरुण सोनी खरसिया तथा कमल प्रधान कंचनपुर के द्वारा सरसींवा थाना में शिकायत किया कि ग्राम रायकोना निवासी शिवा साहू ने पैसा डबल करने की बात कहकर 2 करोड़ लिया है और राशि वापस करने में आनाकानी कर रहा है। इसकी शिकायत के आधार पर सरसीवां पुलिस ने रायकोना निवासी शिवा साहू को पूछताछ के लिये सरसीवां थाना तलब किया लेकिन उसे रायकोना के उसके समर्थकों ने उसे पुलिस को छोड़ने को दबाव बनाया पुलिस ने छोड़ दिया और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई तो शिकायत सही पाई गई।आरोपियों की खोजबीन की गई तो जैजैपुर के बिंदा साहू पकड़ा गया और मुख्य आरोपी सहित अन्य 4 फरार हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक शिवा ने सभी महंगी गाडियों को गायब करके छुपा दिया है और उसके खास अन्य सहयोगी आज भी लेन देन कर रहे हैं।कुछ सूत्रों के अनुसार भाटापारा मुहल्ला सरसीवा के निवासी उसके एक सहयोगी  व्यक्ति आज कमीशन भी बांट रहा है यदि इसको पकड़ कर कड़ी पूछताछ की जाएं तो और बड़ा खुलासा हो सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस दिन एफ आई आर दर्ज की गई उसी दिन शिवा साहू द्वारा शाम को पुनः चार नई कीमती लग्जरी गाड़िया लाई गई थी वही उन्ही लग्जरी गाड़ियों में से एक काले कलर की सोल्ड हुंडई वेरना कार में रविवार को सरसींवा क्षेत्र में बिना भय के खुलेआम घूमते देखा गया था । जहाँ सोमवार को भी लंकहूडा ग्राम के पास किसी कथित महिला साथी के नाम पर करोड़ो की जमीन की रजिस्ट्री हुई ।पुलिस के अनुसार तो आरोपी फरार है पर लोगबाग उसे हर रोज बेधड़क घूमते हुए देख रहे हैं। इतना ही नहीं इसके एजेंट अब भी खुले आम रकम लेनदेन कर रहे हैं जो चर्चा का विषय बना हुआ है।अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक इसके कारोबार को देखते हुए मामला करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो सकता है।

जिले और अंचल के लोगों का कहना है कि छ ग राज्य के पुलिस के पास तो अत्याधुनिक तकनीक है जो किसी भी आरोपी को पल भर में पकड़ सकती है लेकिन आरोपी शिवा साहू उसके साथी मिथलेश साहू,सूर्यकांत साहू,झगेस साहू को खोजने में इस तकनीकी का उपयोग क्यों नहीं कर रही है।अंचल के लोगों का कहना है कि आखिर सरसीवा पुलिस मामला दर्ज करने के बाद भी आरोपिय़ों को पकड़ने सायबर सेल की मदद क्यों नहीं ले रही है क्या पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण चुप्पी साध ली है या मामला कुछ और है। इस संदर्भ में सरसीवा के थाना प्रभारी टी आर खटकर ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सायबर सेल की मदद ली जा रही है मुख्य आरोपी सहित सभी सहयोगी जल्द पकड़े जाएंगे। वहीं क़ानून के जानकार सुत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि जो भी पीड़ित प्रार्थी थाना आयेंगे तो उतने ही जल्दी लोगों को राहत मिल सकेगी। आरोपीयों के गिरफ्तार होते ही निपेक्षकों के हित 2005 के तहत अन्य धारा जोड़ा जाना चाहिए ताकि पीड़ितों को उनका पैसा वापस मिल सकेगा।