Home बड़ी खबर 50-100% CASHBACK देने वाली भारत की पहली Electric Scooter Company की छत्तीसगढ़ में पहली डीलरशीप का हुआ शुभारंभ*मुख्य अतिथि- सीएमडी श्रीपाल सिंह नागर उपस्थित हुये।

50-100% CASHBACK देने वाली भारत की पहली Electric Scooter Company की छत्तीसगढ़ में पहली डीलरशीप का हुआ शुभारंभ*मुख्य अतिथि- सीएमडी श्रीपाल सिंह नागर उपस्थित हुये।

50-100% CASHBACK देने वाली भारत की पहली Electric Scooter Company की छत्तीसगढ़ में पहली डीलरशीप का हुआ शुभारंभ*मुख्य अतिथि- सीएमडी श्रीपाल सिंह नागर उपस्थित हुये।


रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देश की पहली 50-100% Cashback देने वाली Electric Vehicle Company ‘Golden Shower’ का Exclusive Showroom : CBK EV MOTORS, दिनांक – 11.03.2024 (सोमवार) को शुभारंभ हो गया है, जिसका पूर्ण पता – कुशालपुर रोड, Ring Road No. 01, Radiant Hospital के पास, रायपुरा चौक, रायपुर है. यह छत्तीसगढ़ की प्रथम डीलरशीप है, जिसका भव्य शुभारंभ/उद्घाटन GS Electric Scooters/Vehicles के CMD श्रीपाल सिंह नागर जी के “मुख्य आतिथ्य” व संत प्रकोष्ठ – छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी आचार्य पं. श्री विकास शास्त्री जी के “विशिष्ट आतिथ्य” में संपन्न हुआ.

GS Electric Scooter “जापानीज टेक्नोलॉजी” से निर्मित है, जिसमें कुछ Advance Smart Features दिए गये हैं. जैसे – Anti-Theft Alarm System, Digital Milo Meter, USB Port, Cruise Control, Track Battery Health via Mobile Connectivity, Superfast Charging आदि.

GS Electric Scooter में फिलहाल 8 Models चार विभिन्न रंगों में उपलब्ध है, जिसमें 6 Non-RTO और दो Model RTO वाली Available है, जिसकी कीमत 1-1.50 लाख रूपये तक है. आप Showroom पहुँचकर Test Drive ले सकते हैं.

अब तक राजधानी रायपुर में DEALERSHIP के शुभारंभ सहित पूरे छत्तीसगढ़ में सेजबहार (रायपुर), गुड़ियारी (रायपुर), कोरबा, कटघोरा, अंबिकापुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, धमतरी, चांपा, सरायपाली, बसना, बिलासपुर में DEALERSHIP Book हो चुकी है.. उक्त सारे Showroom आगामी कुछ सप्ताह में शीघ्र ही Open हो जायेंगे.. इन सभी Showroom के भव्य Opening का कार्य अभी जारी है.

इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ के शेष कस्बों/नगरों/जिलों DEALERSHIP लेने के इच्छुक व्यक्ति +91 91098 00897 इस नंबर पर Call/Whatsapp करके संपर्क कर सकते हैं. Official Email : support@cbkevmotors.com पर ईमेल भी कर सकते हैं.