Home बड़ी खबर लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण हुआ संपन्न*

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण हुआ संपन्न*

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण हुआ संपन्न*


रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
13 मार्च 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान दलों को तहसील स्तर पर प्रशिक्षण देने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी0के एल चौहान द्वारा कुल 106 मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गई है। जिन्हें जिला पंचायत के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे, जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे उपस्थित रहे। प्रशिक्षण की शुरुआत में कलेक्टर श्री चौहान ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किसी तरह की समस्याएं हो,उसे प्रशिक्षण के दौरान दूर कर लें।उन्होंने कहा कि निर्वाचन के तकनीक और सिस्टम में समय के साथ बदलाव होते रहे हैं। इससे प्रशिक्षण की आवश्यकता और महत्व बढ़े हैं। प्रशिक्षक एवं मतदान कर्मियों को अपडेट रहना और करना आवश्यक समझा गया। प्रशिक्षण इसलिए दिया जा रहा है। जिला मास्टर ट्रेनर ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए मतदान दलों के कार्यों एवं उत्तरदायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने माकपोल की प्रक्रिया, वास्तविक मतदान के लिए मशीन की सीलिंग, मतदान प्रक्रिया के अलावा विभिन्न प्रपत्रों को तैयार करने के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मतपत्र लेखा तथा पीठासीन अधिकारी की डायरी की दो दो प्रतियां सामग्री वापसी स्थल पर जांच कराने के पश्चात जमा की जाएगी। इन दोनों प्रपत्रों को बहुत ही सावधानीपूर्वक तैयार किया जाए। साथ ही समस्त मास्टर ट्रेनर व विधानसभावार मास्टर ट्रेनर को आदर्श आचरण संहिता, संपत्ति विरूपण की प्रक्रिया एवं कार्रवाई तथा समय सीमा, मतदान दलों के दायित्वों, निर्वाचन कार्य में तैनात होने वाले विभिन्न स्टाफ के दायित्वों, ईवीएम, वीवीपेट संचालन, दस्तावेजीकरण सहित आयोग के अन्य समस्त निर्देश व नियम की जानकारी दी गई।