रिपोर्टर तोषन प्रसाद चौबे सिध्दार्ध न्यूज़
तहसील साहू संघ पलारी, रोहांसी, भवानीपुर, दतान परिक्षेत्र एवं नगर साहू संघ पलारी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को आदर्श विवाह एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अतिथियों ने भक्त माता कर्मा की छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। समारोह में पधारे समाज के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का शाल, श्री फल और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
सोमवार सुबह कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। दोपहर में साहू भवन से बारातियों तथा मेहमानों को बाजे गाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। तत्पश्चात कबीर आश्रम के महंत ने विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराया। उपमुख्यमंत्री सहित समस्त अतिथियों एवं समाजिक पदाधिकारियों ने 28 जोड़े नव दंपत्तियों को शुभाशीष दिया और उनके सुखमय एवं मंगलमय जीवन की कामना की।
मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने नवदंपत्तियों के सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि साहू समाज सामूहिक आदर्श विवाह एक प्रशंसनीय पहल है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के माता-पिता को अपने बेटियों के शादी की चिंता सदैव बनी रहती थी। बेटियों की शादी के लिए कर्ज लेने या संपत्ति बेचने तक की नौबत आ जाती थी। इस आदर्श विवाह का लाभ उन गरीब परिवार की बेटियों को मिल रहा है। साहू समाज की इस पहल को निर्भीक निर्णय बताते हुए इसकी सराहना की।
विशिष्ट अतिथि कसडोल विधायक संदीप साहू ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि सामूहिक विवाह को लेकर अब लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। सामाजिक स्तर पर सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित किए जाने से अब यह हमारी परम्परा में शामिल हो चुका है। उन्होंने कहा कि पहले से चली आ रही अच्छी परंपराओं को आगे बढ़ाने के साथ-साथ अच्छी और नई परंपराओं को अपनाने से ही समाज तेजी से आगे बढ़ता है। इसके लिए समाज को संगठित होना जरूरी है।
रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज अपने विशिष्ट गतिविधियों,सेवा, दान जैसे कार्यक्रम के लिए पहचाना जाता है। साहू समाज का आदर्श सामूहिक विवाह अन्य समाज एवं शासन के लिए उदाहरण बना है। अब शासन भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से साहू समाज के आदर्श विवाह को अपनाया है। ऐसे अनेक संगठनात्मक और एकता के लिए भी समाज की अपनी एक अलग पहचान है।
उक्त कार्य्रकम में पूर्व विधायक शकुन्तला साहू,सुनील साहू,तहसील अध्यक्ष रोहित साहू,गनपत साहू,सीताराम साहू,मनहरण साहू, गोपी साहू,अर्जुन साहू,कृपा राम साहू,महेंद्र मोनू साहू,जगदीश साहू ,अरुण साहू,कुंदन साहू, सोमनाथ साहू ,सरोज, संतराम साहू,प्रीतम साहू,पवन साहू, शत्रुघ्न साहू,धनंजय साहू,प्रेमनारायण साहू,हेमन्त साहू,अरुण साहू,नीलकमल साहू,रेशम साहू,रवि साहू,राजेन्द्र साहू,दुलीचन्द साहू,मोहन साहू,बेदराम साहू, तहसील,परिक्षेत्र,सामाजिक बन्धु सहित ग्रामीण अध्यक्षगण शामिल हुए ।