Home बड़ी खबर खंड चिकित्सा अधिकारी बिलाईगढ़ के द्वारा किया गया पोषण आहार का वितरण।

खंड चिकित्सा अधिकारी बिलाईगढ़ के द्वारा किया गया पोषण आहार का वितरण।

0
खंड चिकित्सा अधिकारी बिलाईगढ़ के द्वारा किया गया पोषण आहार का वितरण।

।। खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

बिलाईगढ़ 11/ 3/ 2024 । आज सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सारंगढ़- बिलाईगढ़ के डॉ एफ आर निराला के निर्देशानुसार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र वैष्णव के द्वारा निश्चय मित्र को पोषण आहार वितरण किया गया। जिसमे निश्चय मित्र के रूप मे

मे डॉक्टर पुष्पेंद्र वैष्णव, डॉ प्रकाश कुर्रे, लकेश्वर बघेल प्रभारी बीपीएम,आकाश कुमार सिदार एस टी एस,अविनाश देवांगन एम एल टी उपस्थित रहेl खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बताया गया की बिलाईगढ़ ब्लॉक में सत्र 2023– 2024 मे टीबी के मरीजों की संख्या 226 है जिसमे 126 मरीजो ने टीबी की दवाई का सेवन कर चुके हैं और और वे पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं । वर्तमान में अभी 110 मरीज टीबी की दवाई खा रहे है और इनका इलाज चल रहा हैl ग्राम स्तर में मितानिन और स्वास्थ्य विभाग के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष माह में दो बार इन मरीजों के घर जाकर मरीज और घर के सदस्यों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते हैl और उस मोहल्ले में खांसी के मरीजों की सर्वे करते हैं इससे यह पता चल सके कि वह मरीज दूसरे लोगों को टीबी की बीमारी फैला तो नहीं रहा हैl

ब्लॉक के सभी ग्रामों में हर माह वीएचएनडी की बैठक होती है जिसमें हमारे स्वास्थ्य विभाग से ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष वह महिला वहां उपस्थित होते हैं और उनके द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाती है जिसमें मुख्यतः टीबी,मलेरिया और कुष्ठ रोग के संबंध में जानकारी दी जाती है।