रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुबह से ही शिव मंदिरों में गूंजे हर हर महादेव ग्राम भवानीपुर खपरी रीवाडीह मोहान चरौदा बम्हनी भरुवाडीह मलपुरी गिधपुरी तेलासी हरिनभट्ठा कुची सहाड़ा वटगन जुनवानी बम्हनी सहित विभिन्न स्थानों पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर परिवार एवं गांव की खुशहाली की कामना करते हुए छोटे-छोटे बच्चे एवं बुजुर्गों ने पूजा अर्चना कर कामना करते नजर आऐ तथा विभिन्न स्थानों पर घीर पुड़ी मेवा मिठाई का प्रसाद वितरण किया गया । श्रद्धालु अपने मनोकामना के लिए शिवलिंग मंदिर में पूजा अर्चना किया। सुख शांति समृद्धि की कामना की और वही ग्राम खपरी नया तालाब के पास पंडित रघुबार दास विधिविधान पुजा कर शिव जी का स्थापना किया गया जारा सिधेश्वरधाम में महाशिवरात्रि मेला का आयोजन हुआ वही ग्राम वटगन में भू स्वम्भू शिवलिंग में जलाभिषेक कर विधि विधान से मंत्रुचारण कर प्रसादी वितरण किया गया। ग्राम भवानीपुर बस स्टैंड में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा शक्ति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित महाप्रसादी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किए l इस अवसर पर फागु राम सेन, पप्पू ध्रुव, शंकर सोनी, मुकेश झा, संजु साहू, गौराम प्रसाद निषाद अनिल कुमार विजय साहू, संतोषी हेमीन साहू जानकी साहू म दुर्गेश्वरी साहू पुकेश साहू साहू, फनीस साहू, अरविंद साहू, वामदेव साहू, शनि ध्रुव, लक्ष्मीनारायण साहू, ओमप्रकाश साहू, मोनू ध्रुव, उत्तम साहू, तोषण वैष्णव, सत्यनारायण ध्रुव सहित श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।