।। ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 मार्च 2024/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू से डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू ने कलेक्टर कक्ष में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अनिकेत साहू ने राज्य शासन के आदेश पर जिले में अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान जिला वनमंडलाधिकारी गणेश यू.आर., एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ पीएससी के 2019 बैच के डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू पूर्व में कोंडागांव जिले के केशकाल में एसडीएम के रूप में कार्य कर चुके हैं।