रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के सम्बन्ध में आज 05 मार्च 2024 को भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ अजय राव की मुख्य आतिथ्य एवं तेजराम वर्मा जिला उपाध्यक्ष की विशेष आतिथ्य में भाजपा मंडल कसडोल का मासिक एवं लोकसभा चुनावी बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक में मेरा “बूथ सबसे मजबूत” की तर्ज पर एक एक बूथ से विजय हासिल करने रणनीति तैयार की गई और कार्यकर्ताओं को एक एक प्रभारी बूथ पालक की जिम्मेदारी दी गई , बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता तेजराम वर्मा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उत्साह से लबरेज कर दिया वहीं मुख्य अतिथि डॉ अजय राव ने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के गुर बताए ,साथ ही आह्वान किया कि सभी अपने अपने बूथों में अभी से जुट कर बूथ समितियों को सक्रिय करें ।
इस अवसर पर डॉ अजय राव, तेजराम वर्मा के अतिरिक्त मंडल अध्यक्ष मेलाराम साहू, छाया विधायक धनीराम धीवर,जिला मंत्री कृष्ण कुमार पटेल महामंत्री अंजीव जायसवाल, रामचंद्र ध्रुव, चन्द्रिका पटेल, उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि संतोष वैष्णव, उपाध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शीला वर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सरिता जायसवाल, जिला कार्य समिति सदस्य सीमा थवाईत, मंडल अध्यक्ष अनुराधा कर्ष जोगेन्दर दवानी, भरत दास मानिकपुरी, अटल संतराम वर्मा, सत्यनारायण पटेल, मंत्री जगदीश घृतलहरे, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम कैवर्त, समारु कैवर्त सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे ।