।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 5 मार्च 2024/ अपर कलेक्टर दिव्या अग्रवाल ने कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू से मुलाकात की और अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के दौरान अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत की। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने विगत दिनों राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के दिव्या अग्रवाल पूर्व में एसडीएम सक्ती और डभरा तथा अपर कलेक्टर जिला सक्ती के पद पर कार्य कर चुकी हैं। अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी का सारंगढ़ बिलाईगढ़ से जिला मुंगेली में अपर कलेक्टर स्थानांतरित हुई हैं। अपर कलेक्टर अग्रवाल ने पदभार ग्रहण के दौरान अपने कार्य के प्राथमिकता के बारे में बताया कि इस जिले को कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में सभी कार्यों में अग्रणी जिला बनाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करेंगे। सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिला है, जिसे स्थापित करने के साथ साथ जिले के विकास कार्यों को करना प्राथमिकता है।