।। खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 03 फ़रवरी 2024 । प्रेम बाई सिदार को उनके भूमि का पट्टा दिलवाने और सारंगढ़ उपजेल में कैदियों से बर्बरतापूर्वक मारपीट की जायज मांग को लेकर भीम आर्मी छत्तीसगढ़ जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ के तत्वावधान में दिनांक 4 मार्च 2024 को जन आक्रोश रैली का आह्वान किया है। इस आंदोलन को सफल बनाने सारंगढ़ के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को तय समय पर पहुंचने की अपील की है । भीम आर्मी ने कहा कि जल,जंगल,जमीन के असल मालिक आदिवासी वर्ग हैं यदि इनके साथ तिरस्कार और दमन होगा जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भीम आर्मी के आपुर बंजारे ने आगे कहा कि सारंगढ़ उपजेल में कैदियों के साथ विगत दिवस बर्बरतापूर्वक मारपीट करने की घटना सामने आई है जिसकी उन्होंने निंदा की है l शासन प्रशासन में बैठे अधिकारी अपने कर्तव्य को भूलकर ऐसी घटना को अंजाम देंगे जिसे हम सहन नहीं करेंगे और नहीं चुप बैठेंगे। ऐसी अमानवीय घटना की पुनरावृति न हों इसके लिए चेतावनी और महा आंदोलन रैली का आयोजन किया जा रहा हैl