रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
पोलियो दिवस पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियों की दवाई पिलाई गई जिसमें भवानीपुर 125 खपरी (भ )110 तमोरी 39 रीवाडीह 70 बिजराड़ीह 92 भरुवाडीह 69 जुनवानी 45 मलपुरी 56 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई गांव के आंगनवाड़ी केन्द्र चौक चौराहा शासकीय भवन में पल्स पोलियो की दवाई पिलाने के लिए अपने बच्चों को सुबह से केंद्र में ले जाकर पोलियो से बच्चे निरोग रहे इसलिए बच्चों को दवाई पिलाई गई ग्राम के मितानिनो प्रत्येक घर-घर जाकर छोटे-छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए आग्रह किए गया जिसमें गांव के माताएं बढ़-चढ़कर भाग लिए जिसका शुभारंभ गांव के जन्प्रतिनिधि द्वारा बच्चों को पल्सपोलियो की दवा पिलाकर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर मितानिन प्रीति झा, रेखा डहरिया, मीना साहू देवकी साहू केजा निषाद लक्ष्मी साहू जीवन जांगड़े सहित कोटवार का विशेष योगदान रहा प्राप्त जानकारी डाक्टर चमनलाल साहू ने दी ।