Home बड़ी खबर दानवीर राज सोनी है कसडोल नगर का गौरव राज सोनी कर्मपथ का है सिपाही,किसी सम्मान के मोहताज नहीं….!

दानवीर राज सोनी है कसडोल नगर का गौरव राज सोनी कर्मपथ का है सिपाही,किसी सम्मान के मोहताज नहीं….!

0
दानवीर राज सोनी है कसडोल नगर का गौरव राज सोनी कर्मपथ का है सिपाही,किसी सम्मान के मोहताज नहीं….!

कसडोल l यूँ तो हर आदमी का किसी न किसी प्रकार का जूनून होता है और सभी की अपने स्तर पर चर्चाएं होती रहती हैं, किन्तु ऐसा जूनून जिससे अनेकों आदमी की जान बचे इसका महत्त्व सर्वोत्तम होता है l समाज में ऐसे जूनून वाले दानवीर के सम्मुख आते ही सभी नतमस्तक हो जाते हैं l वर्तमान समय में खून की जरुरत बहुत ज्यादा पड़ने लगी है l अक्सर देखा जाता है कि लोग जरा सा भी खून देने को तैयार नहीं होते l ऐसे समय में नि :शुल्क, नि : स्वार्थ, सेवा भाव से जरुरतमंदों को रक्तदान कर जिंदगी बचाना सराहनीय कार्य है l ऐसा ही एक दानवीर हमारे कसडोल नगर में है, जिसके इस जूनून का केवल नगर ही नहीं, पूरा कसडोल क्षेत्र कायल हैl वो सख्श है कसडोल नगर के युवा समाज सेवी, यूथ क्लब के संरक्षक, भारतीय जनता पार्टी का एक सिपाही और छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक रक्तदान करने वाले राज सोनी l राजसोनी के इसी जज्बा के चलते कसडोल विकासखंड के एक- एक व्यक्ति जानते हैं l वर्तमान में राज सोनी सहज़, सरल, अपने सेवा भावी स्वभाव और रक्तदान के चलते इतने कम उम्र में भी किसी परिचय के मोहताज नहीं है, लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है l भाई राज सोनी ने “रक्तदान महादान” को अपना ध्येय वाक्य मानकर लगातार कई वर्षों से जरुरतमंदों को रक्तदान कर कई लोगों की जिंदगी बचाई है l उन्होंने अभी तक 35 लोगों को रक्तदान कर पूरे छत्तीसगढ़ में रिकार्ड कायम की है l श्री सोनी ने 35वें बार 01 मार्च 2024 को कसडोल निवासी रामकुमार की माता जी को रक्तदान कर जीवन बचाने का काम किया l उनका कहना है जब भी किसी को इस तरह की आवश्यकता पड़े, उन्हें मोबाईल नंबर से संपर्क करें उनका मो नं 9977375699 है l नि:स्वार्थ रक्तदान कर कई लोगों की जान बचाने वाले ऐसे लोगों का पहचान कर समाज एवं शासन -प्रशासन द्वारा समय -समय पर सम्मान कर हौंसला अफजाई किया जाना चाहिए जिससे औरों को प्रेरणा मिले l