Home बड़ी खबर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम पाठक के सुपुत्र को बीएड के प्रावीण्य सूची के टॉप फाइव में स्थान मिलने पर लोगों में हर्ष ब्याप्त।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम पाठक के सुपुत्र को बीएड के प्रावीण्य सूची के टॉप फाइव में स्थान मिलने पर लोगों में हर्ष ब्याप्त।

0
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम पाठक के सुपुत्र को बीएड के प्रावीण्य सूची के टॉप फाइव में स्थान मिलने पर लोगों में हर्ष ब्याप्त।

बिलाईगढ़ 28 फरवरी 2024 । वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम पाठक के सुपुत्र को बीएड के प्रावीण्य सूची के टॉप फाइव में स्थान मिलने पर क्षेत्रीय लोगों में अपार हर्ष व्याप्त है । पिपरडुला निवासी श्री पाठक ने बताया कि उनके सुपुत्र शुभम पाठक ने बीएड के प्राविण्य सूची के टॉप फाइव में स्थान बनाकर महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शुभम पाठक के इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है । ज्ञात हो कि शुभम पाठक शुरू से ही मेधावी छात्र रहें हैं तथा वह पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षा महाविद्यालय लावर बिलासपुर में अध्यनरत है जहां महाविद्यालय के गौरव के रूप में उपलब्धि हासिल कर नाम रोशन किया है ।सूत्रों के मुताबिक प्रावीण्य सूची के टॉप फाइव में प्रथम वर्ष में द्वितीय स्थान और द्वितीय वर्ष में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। शुभम पाठक के इस उपलब्धि पर लोगों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की । शुभम को बधाई देने वाले में प्रमुख रूप से छत्रसाल साहू, गोपाल पांडे, कपूर चंद्र अग्रवाल ,हरीश शुक्ला ,लक्ष्मीकांत पांडे, रामलाल केसरवानी , उग्रेश दुबे, जागेश्वर लहरे, डॉक्टर शंकर नारंग ,डॉक्टर परमानंद साहू ,मुद्रिका राय, कमलेश कुर्रे ,राजा अग्रवाल,नेमीचंद केसरवानी ,नल कुमार पटेल, प्रेमशिला नायक, संजय गोयल ,डॉक्टर भूपेंद्र नायक, मनीराम पंकज, रामशंकर साहू, शैलेंद्र देवांगन, धरमलाल वर्मा, संतराम बरिहा, गोपलाल पटेल ,किशोर निराला ,लक्ष्मण जोल्हे, महावीर सुमन ,सुनील सिंघानिया ,संतोष देवांगन सहित अनेक प्रबुद्ध नागरिकों ने उन्हें बधाई प्रेषित किया।