।। खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
- सारंगढ़ बिलाईगढ़ / सरसींवा 24 फरवरी 2024 । कुछ माह पहले हमारे एडिटर इन चीफ ने क्षेत्र के गांव में कुछ ही माह में रुपए डबल करने के संदर्भ में खबर प्रसारित किए थे जिसे लेकर संबंधित संचालक द्वारा एडिटर इन चीफ सहित अन्य खबर लगाने वाले पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दी और खबर न चलाने की हिदायत दी थी। लोगों और गरीबों के पैसे लूट कर धनकुबेर बनने वाले तथाकथित रसुखदारो को पता होना चाहिए की देश के सैनिक,पुलिस और पत्रकार कफन लेकर चलते हैं इन्हें मौत का खौफ कभी नहीं रहता और पत्रकारों का कर्तव्य बनता है की अंचल में हो रही विभिन्न गतिविधियों का शासन प्रशासन को अवगत कराएं। इस ख़बर को कोई भी झुठला नहीं सकता चुंकी सच तो सच होता है एक न एक दिन मामला तो उजागर होकर ही रहता है।आखिकार सरसीवां पुलिस के पास उक्त अनर्गल कृत्य की शिकायत आ ही गई।पुलिस पहले कहती थी कि बिना शिकायत के हम कोई कार्यवाही नहीं कर सकते। दिनांक 23 फरवरी 2024 को शाम रात तक थाना सरसींवा में जो हंगामा हुआ वैसा होना ही नहीं था जिसकी हर कोई निंदा कर रहा है ।इस दिन सरसीवां थाना नहीं खेल का मैदान, यूपी ,बिहार और कोई फिल्मी स्टाइल प्रतीत हो रहा था। मामला रूपयों की बारिश का था स्वाभाविक है सत्ता पक्ष के नेताओं,संबंधित संचालक के गुर्गे,आसपास के गांव और रायकोना के निवेशकों ने इस मामले पर कार्यवाही न करने शासन और पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया।थाने में उपस्थित सूत्रों के मुताबिक जय श्री राम के नारे और बागेश्वर धाम बाबा की जय जय कार के नारे लगा रहे थे जहां पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी संबंधित संचालक पैसे के दम और नशा में सब कुछ भूल गया था की थाना परिसर में हंगामा करना उसे कितना महंगा पड़ सकता है।तथाकथित नौसिखिए धनकुबेर और उनके गुर्गों को पता ही नहीं की पत्रकार और पुलिस का कर्तव्य और अधिकार क्या है।
उस दिन की वाक्या ने बता दिया की लोग पैसे के लिए किस कदर नीचे गिर सकते हैं तथा आरोपी को बचाने के लिए क्या न क्या कर देते हैं। लोग थाना और पुलिस के नाम से एक बार सोचते और डरते हैं लेकिन 23 फरवरी की शाम रात को थाने में जिस ढंग से हंगामा हुआ उसे जिसने भी देखा दंग रह गया कारण निवेशक और संचालक गुर्गे चाहते थे की संबंधित पर कोई कार्यवाही न हों और उन्हें लगातार हर माह रुपए मिलते जाएं भले ही वह पैसा किसी भोले भाले गरीब का क्यों न हो, खून पसीने की कमाई का क्यों न हों वहां से लूटे और इनकी झोली में भर दें बस इसी कारण से थाना में भीड़ उमड़ पड़ी थी।
प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिनों थाना सरसींवा में सक्ती निवासी सौरभ अग्रवाल,दीपक अग्रवाल सरिया,तरुण सोनी खरसिया,कमल प्रधान कंचनपुर द्वारा थाना सरसींवा में उपस्थित होकर समीपस्थ ग्राम रायकोना निवासी शिवा साहू के खिलाफ शिकायत की कि पैसा डबल करने के नाम पर 2 करोड़ रुपए लेकर धोखाधड़ी की है । उक्त शिकायत के बारे में जानकारी प्राप्त होते ही रायकोना निवासी शिवा साहू ने अपने ट्रैक्टरों ,लग्जरी कारों में सैकड़ो ग्रामीणों को भर कर थाना सरसींवा में पहुंचाकर हुड़दंग और नारेबाजी कराने लगा और देर शाम रात तक थाना पहुंचकर किसी प्रकार का आवेदन न लेने हेतु दबाव बनाने में लग गया । जहाँ इस रसूखदार की दबंगाई देख कर पुलिस विभाग पंगु नजर आई और अंततः बिना किसी कार्यवाही और पूछताछ के युवक को थाने से जाने दिया गया । थाने में उपस्थित अन्य लोग दंग तो तब रह गये जब शिवा के नुमाइंदे थाने के अंदर पहुंचकर प्रार्थियों को डराने धमकाने लगे जिससे भीड़ और उसके गुर्गों की धमकियां देखकर प्रार्थी सहमे हुए नज़र आये । जहाँ बाद में इस युवक और इसके नुमाइंदों ने थाना परिसर के गेट के सामने अपने पहुंच और पैसे की ताकत का वीडयो सूट कर अपने वाट्सएप्प और इंस्टाग्राम स्टेटस में शेयर भी किया है, जहां पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी हुई नजर आई और शिवा साहू अपने लग्जरी कार का सनरूफ ओपन कर अपना रौब जमाते दिखाई दे रहा है कुछ घंटों के यह दृश्य यूपी,बिहार और कोई फिल्म के दृश्य जैसे भी प्रतीत हुआ। थाने में इस रसूखदार की रसुखदारी देख कर डरे सहमे प्रार्थियों के आग्रह पर पुलिस विभाग द्वारा उन्हें सुरक्षित घर भेजा गया वही शिवा के गुर्गों द्वारा प्रार्थियों के थाने में खड़े वाहन के टायर की हवा तक खोल दी गई थी।रसूखदारों ने उस दिन थानों में जमकर उत्पाद मचाया पुलिस और कानून व्यवस्था की खिल्ली उड़ाई गई।इस कृत्य को लेकर अंचल की आम जनता ने कड़ी निंदा ब्यक्त करते हुए ऐसे रसूखदारों,आरोपियों के कृत्य को पूरी तरह बंद कर कड़ी कार्यवाही करने, उनके घरों में बुलडोजर चलाने की मांग रखी है। गौरतलब है कि सरसींवा जैसे क्षेत्र में आये दिन पैसा डबल करने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही है। पिछले माह ऐसे ही मामला में खमहरिया के नारायण दास मानिकपुरी पर कार्यवाही हुई। आरोपी द्वारा भोले भाले ग्रामीणों से मोटी राशि ऐंठ कर गोवा में अय्याशी कर रहा था लोगों की शिकायतों पर उसे पकड़ा गया । अब इस मामले पर लोगों की निगाहें हैं की शिकायत पर सरसीवां पुलिस क्या कार्यवाही करती है। सूत्रों के मुताबिक इस युवक ने अपने साथियों के नाम पर करोड़ों की जमीन जायदाद,मकान ,लग्जरी कारें,लग्जरी मोटर सायकिल,महंगे फोन ले रखा है और शासन प्रशासन के आंखों में धूल झोंक रहा है । जहाँ इसने अपने कुछ साथियों को लग्जरी कारें और बाइक गिफ्ट भी की है।यह युवक कार्यवाही से बचने हमेशा सत्ता पक्ष की पार्टी में रहता है पहले कांग्रेस में था अब भाजपा की सरकार बनते ही भाजपा में शामिल हो गया। ये कहा पुलिस अधिकारी ने – रायकोना निवासी शिवा साहू के खिलाफ कुछ लोगों से शिकायत प्राप्त हुई है जांच की जा रही है जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी मनीष कंवर ,डी एसपी सारंगढ़ बिलाईगढ़ ।