रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल में कक्षा द्वादश के भैया बहिनों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष श्री गंगाप्रसाद साहू,अध्यक्ष श्री के.आर. कैवर्त्य (से. नि.प्राचार्य),विशेष अतिथि के रूप में श्री एस.के.मिश्रा(पूर्व व्यवस्थापक),सीताराम श्रीवास,ललितनारायणं साहू सभी सदस्य गण,प्राचार्य जयलाल मिश्रा ,एवं पाली प्रमुख सुरेश देवांगन उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, ओम एवं भारत माता के छायाचित्र पूजनकर,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात अतिथियों एवं कक्षा द्वादश के भैया बहिनों का तिलक वंदन एवं पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया।कक्षा द्वादश की भावना साहू एवं नीलम केवट ने अपना अनुभव कथन कहा।कक्षा द्वादश के भैया बहिनों के मनोरंजन के लिए मोमबत्ती जलाना,गुब्बारा फुलाना, चिट में दिए गए प्रश्न का जवाब देना तथा प्रश्न मंच सहित विभिन्न खेल आयोजित किए गए।विशिष्ट अतिथि एस.के.मिश्रा ने अपने आशीर्वचन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य दीदियों द्वारा पढ़ाई के साथ संस्कार और जो व्यवहारिक ज्ञान दिया जाता है,जिससे जीवन की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा मिलती है।विद्यालय के प्राचार्य जयलाल मिश्रा ने भैया बहिनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की अब आपके सामने एक पूरी नई दुनिया है,जो भी करें,किसी भी सवाल का जवाब या कोई भी बात हो तो निःसंकोच विद्यालय आकर हमसे मिल सकते हैं।आप सब यहां से जा रहे है,लेकिन हमारे दिल में आप सभी के लिए हमेशा शुभकामना एवं प्रेम बना रहेगा। मुख्य अतिथि श्री साहू ने अपने आशीर्वचन में दीक्षांत समारोह के बारे में बताया तथा उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले भैया बहिन को पेंशनर संघ द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री कैवर्त्य ने भैया बहिनों को शुभकामनाएं देते हुए बोर्ड परीक्षा हेतु आवश्यक टिप्स दिए।श्री बालकृष्ण तिवारी एवं अन्नपूर्णा शुक्ला ने भी शुभकामनाएं दिए।कक्षा द्वादश के सभी भैया बहिनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।दीक्षांत समारोह विष्णुप्रसाद केवट एवं भरतलाल पटेल के मार्गदर्शन में सम्मान हुआ।कार्यक्रम संचालन अंगीता साहू एवं श्वेता चंद्राकर ने किया । साधना मानिकपुरी ने सभी को आभार प्रदर्शित किया।कार्यक्रम में कक्षा नवम,दशम एवं एकादश के भैया बहिनों सहित सभी आचार्य दीदियां उपस्थित रहे।