(बागबाहरा से परमेश्वर )
नर्रा (बागबाहरा) -शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा में 12वीं के विद्यार्थियों को 11वीं के विद्यार्थियों ने समारोहपूर्वक विदाई दी। ग्यारहवीं के छात्रों ने विभिन्न गेम्स के माध्यम से बारहवीं के छात्रों को मनोरंजक विदाई दी। इस अवसर पर प्रभारी व्याख्याता नीलिमा भोई ने छात्रों को मंच पर अभिव्यक्ति कौशल के प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। प्राचार्य सुबोध कुमार तिवारी ने बारहवीं के छात्रों को अग्निवीर एवं अन्य नौकरियों के संबंध में जानकारी देते हुए छात्रों से चार साल तक विद्यालय विकास में उनके दिए योगदान एवं उनके अध्यापन को याद करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छात्रों को स्मृति स्वरूप भेंट प्रदान किए गए।समस्त शिक्षक एवं ग्यारवी व बारहवीं के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।