जनसमस्या निवारण शिविर आज

-

रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे /सिद्धार्थ न्यूज़
राज्य शासन के निर्देश के परिपालन में शनिवार 17 फरवरी 2024 को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन संयुक्त जिला कार्यालय में किया जाएगा। कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर के सुचारू संचालन के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस शिविर में राजस्व सम्बंधित समस्या जैसे फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन,किसान किताब, नवीनीकरण आदि का निराकरण किया जाएगा।

अपर कलेक्टर श्री वीसी एक्का तहसील बलौदाबाजार, सुहेला एवं सिमगा के लिए पीठासीन अधिकारी बनाये गए है । इन तहसीलों के अंतर्गत आवेदन पंजीयन कार्य के लिये साहायक ग्रेड 2 श्री शीतल प्रसाद शर्मा एवं सहायक ग्रेड 3 श्री सुरेन्द्र कुमार दुबे की ड्यूटी लगाई गई है। इसीतरह अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी तहसील भाटापारा, टुण्डरा एवं सोनाखान के पीठासीन अधिकारी बनाये गए है तथा सहायक ग्रेड 2 श्री अजय कुमार निषाद एवं सहायक ग्रेड 2 श्री संजय निर्मलकर की ड्यूटी लगाई गई है। संयुक्त कलेक्टर श्री मिथलेश डोण्डे तहसील पलारी, लवन एवं कसडोल के लिए पीठासीन अधिकारी बनाये गए है और सहायक ग्रेड 2 श्री सूरज कुमार टंडन एवं सहायक ग्रेड 3 श्री मनोज कुमार चेलक की ड्यूटी लगाई गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें