Home बड़ी खबर नवीन तहसील सरसीवां में प्रथम जन समस्या निवारण शिविर समपन्न।

नवीन तहसील सरसीवां में प्रथम जन समस्या निवारण शिविर समपन्न।

0
नवीन तहसील सरसीवां में प्रथम जन समस्या निवारण शिविर समपन्न।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

सरसीवां 14 फरवरी 2024 । शनिवार को सरसीवां तहसील बनने के बाद यह पहला जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सरसीवां तहसील के अंतर्गत आने वाले राजस्व मंडल में सरसीवां, बिलासपुर व गिरसा के सभी हल्का के पटवारियों व कोटवारों के साथ सरसीवां क्षेत्र के विभिन्न गांवों से अपने-अपने समस्याओं को लेकर लोग भारी संख्या में पहुंचे थे।

मालूम हो कि इस जन समस्या निवारण शिविर में प्रमुख रूप से किसान अपने भूमि का सीमांकन, द्वितीय प्रति किसान किताब,आर्थिक सहायता हेतु, खाता विभाजन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र,खसरा-रकबा में संशोधन एवं त्रुटि सुधार किए जाने हेतु तहसीलदार को आवेदन पत्र दिया गया है। कुल 47 आवेदन जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त हुए जिसमें से 8 प्रकरण निराकृत 39 प्रकरण लंबित है।शिविर में न्यायलयीन कर्मचारियों , राजस्व अधिकारी, पटवारियों, कोटवारों,अधिवक्ताओं व क्षेत्र के किसान उपस्तिथ रहे।