।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
गिधौरी 14 फ़रवरी 2024 । बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गिधौरी थाना क्षेत्र के सभी गांव में जगह – जगह पेट्रोल डीजल होटलों, ढाबों, ठेलों में महुआ, देशी, अंग्रेजी व गांजा की खुलेआम बिक्री से आस-पास का माहौल बहुत ही खराब हो गया है।इस अवैध कारोबार से अक्सर विवाद, मारपीट होते रहते है। युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहे हैं कम उम्र के युवाओं कि मृत्यु हो रही है। लोग जगह-जगह सड़क किनारे पर शराब पीकर सोये हुए मिलते है। इन समास्याओं के मद्देनजर थाना प्रभारी गिधौरी को भीम आर्मी जिला कमेटी के द्वारा तत्काल बंद कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष राजेंद्र घृतलहरे , चंद्रेश बंजारे, राहुल दिव्य, अजय राघव, समीर घृतलहरे, रत्नेश बंजारे, आर्यन बघेल, समीर बंजारे, राकेश बंजारे, कैलाश बंजारे, प्रवीण खुटे, विकाश बंजारे, भावेश बारले, उमेंद्र नवरत्न आदि उपस्थित थे।