सुने मकान का ताला तोड़कर हजारों का सामान चोरी करने वाले नकाबजन आरोपी पुलिस गिरफ्त में। चोरी में नाबालिग भी शामिल।मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार बसंत पूर्व में भी लूट की घटना को दे चूका है अंजाम ,मामला थाना सरसीवां के ग्राम रायकोना का है।

-

।। खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ / सरसीवां। दिनाक 22.01.2024 को प्रार्थी तुलसी बनज निवासी रायकोना द्वारा थाना सरसीवां में रिपोर्ट दर्ज कराया था जिसमें उन्होंने बताया की वे अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित भजन मेला देखने ग्राम जैजेपुर चले गये थे। जब वे दिनांक 22.01.2024 के सुबह करीबन 09:00 बजे वापस घर आये तो देखे की अपने बड़े भाई के घर तरफ के कमरा में लगाये ईट की कच्ची दिवाल टूटा हुआ था घर अंदर रखे पुराना इस्तेमाल पुराना एक नग सैमसंग मोबाईल सेट सिम नम्बर 7805982553, एक नग बडा बक्सा, इण्डेक्शन चुल्हा, सिलिंग पंखा, कटर मशीन व बर्तन सामान जिसकी किमत 13 हजार रू एवं नगदी रकम 12 हजार 5 सौ रु० कुल 25 हजार 5 सौ रू का सामान नगदी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर थाना सरसीवा में अपराध क्र० 42/24 धारा 380 भादवि पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र आरोपी को पकड़ कर चोरी गये माल बरामद करने पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति निवेदिता पाल डीएसपी सारंगढ़ मनीष कुवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरसींवा टी आर खटकर के कुशल नेतृत्व में चोरी गये मोबाईल का सायबर सेल सारगढ़ से लोकेशन प्राप्त कर आरोपी प्रदीप कुमार बनज निवासी रायकोना को पकड़ कर पुछताछ करने पर आरोपी बबलू खुटे एवं एक अपचारी बालक के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किये। मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार बनज से चोरी किये 01 सैमसंग मोबाईल व सीम कार्ड, मोबाईल चार्जर एवं आरोपी बबलू खूँटे से चोरी किये 01 नग इंडेक्शन चुल्हा, 01 नग कटर मशीन, 01 नग आयरन एवं अपचारी बालक से चोरी किये 01 नग टीना के बक्सा तथा चोरी का माल खरीदी किये आरोपी महेश लहरे निवासी रायकोना से 01 नग छत पंखा तथा आरोपी कुशराम कुरै निवासी रायकोना से 02 नग स्टील ड्रम 02 नग स्टील का छोटा डोलू, 02 नग स्टील के पराट, 07 नग थाली 02 नग स्टील का गजी, 12 नग स्टील का छोटा प्लेट, 05 नग स्टील का माली, 06 नग स्टील का कटोरी 11 नग स्टील का गिलास कुल कीमती 13000 रूपया को बरामद कर जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपियों द्वारा रात्रि में गृहभेदन कर मकान अंदर रखे सामान को चोरी करना तथा आरोपी महेश लहरे, कुशराम कुर्रे द्वारा चोरी का माल खरीदना पाये जाने से धारा 457,411,34 भादवि जोड़ी गई है। आरोपीगण को दिनांक 12.02.2024 को गिरफ्तार कर एवं अपचारी बालक का दिनाक 13.02.2023 को सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले की विवेचना में थाना प्रभारी सरसींवा (स० उ०नि०) टीकाराम खटकर, प्र आ 43 फागुलाल निराला, प्र आ 56 सुमतराम डहरिया, प्र आ 120 जयराम साहू एवं सायबर सेल सारगढ़ का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें