Home प्रदेश स्पर्श कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम परसूली में आयोजित ।

स्पर्श कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम परसूली में आयोजित ।

0
स्पर्श कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम परसूली में आयोजित ।

(बागबाहरा से रिपोर्टर परमेश्वर)

बागबाहरा – आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कुष्ठ मुक्त भारत की परिकल्पना क़ो लेकर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी कुदेशिया एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस बड़ाई के मार्गदर्शन मे 30जनवरी से 13 फरवरी तक पूरे जिले में स्पर्श कुष्ठ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसुली में जागरूकता अभियान चलाया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य मुकेश टंडालिया ने कहा कि महात्मा गांधी अपने विद्या आश्रम में कुष्ठ रोगों को रखकर उनका उपचार किया करते थे , उन्होंने बहुत पहले ही कुष्ठ मुक्त भारत की सपना देखा था इस संकल्प को लेकर आज हम यह जन जागरण अभियान चला रहे है ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोमाखान के कुष्ठ रोग सेक्टर प्रभारी अरुण शुक्ला ने चित्र व फोल्डर के माध्यम से कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षण पहचान व निदान की संपूर्ण जानकारी प्रदान की उन्होंने बताया की कुष्ठ एक बैक्टीरिया रोग है जो मानव शरीर मे त्वचा व तंत्रिकाओं को प्रभावित करता है यह मैकोबेक्टीरियम लेप्रि नामक कीटाणु से होता है जो मनुष्य में धीरे-धीरे विकसित होता है तंत्रिकाओं की प्रभावित होने से ही इस रोग में विकृतियां होती हैं कुष्ठ रोग के संक्रमण का पहला संकेत एक छोटी सी दाग के रूप में होता है बहु औषधि उपचार प्रणाली दवा के संयोजन जो बहुत ही कारगर दवा है समय पर लेने से रोग व विकृतियों से बच जा सकता है इस रोग के इलाज की दिशा में रोग पीड़ितों के लिए सरलता से जांच इलाज की उपलब्धता बेहतर करने साथ ही कुष्ठ रोग से जुड़े कलंक को मिटाने और कुष्ठ रोगियों को बेहतर जीवन देने के लिए सामाजिक प्रयासों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है कार्यक्रम के अंत में आयुष्मान आरोग्य मंदिर परसुली के आर एच ओ पदमन साव ने सभी विधार्थीयो क़ो कहाँ की सभी क़ो अपने घर के सभी सदस्यो के जाँच करना हैँ साथ ही मोहल्ला मे, ग्राम मे, कुष्ठ रोग के बारे मे चर्चा करना है जिससे कुष्ठ रोग के रोगी क़ो आसानी से जाँच, उपचार मिल सके और अपने अपने ग्राम क़ो कुष्ठ मुक्त ग्राम बना सके कियोकि जब तक हम अपने अपने ग्राम को कुष्ठ मुक्त नहीं बनाएंगे तब तक पूरे भारत देश को कुष्ठ मुक्त नहीं बनाया जा सकता हैँ कार्यक्रम के लास्ट मे भारत को कुष्ठ मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाया गया कार्यक्रम मे स्कुल के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।