।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सरसीवां 07 फरवरी 2024 । अभिभाषक संघ भटगांव के पूर्व सदस्य देवेन्द्र केशरवानी का अयोध्या में राम दर्शन से वापसी के समय बस दुर्घटना से आकस्मिक निधन हो गया। उनकी आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार को दुःख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने के लिए भटगांव के न्यायालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया।इस शोक सभा में मुख्य रूप से व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -2 के एम शर्मा एवं अभिभाषक संघ भटगांव के अध्यक्ष जगनथिया बंजारे , सचिव डगेश्वर खटकर , यशपाल सिंह, जे लहरे, आर के पाण्डे, रोहित कुमार बघेल,एम एल चन्द्रा, एस एल भारद्वाज,विजयशंकर साहू,हिमकर दुबे,विजय देवांगन, बनवारी यादव,बालमुकुन्द दुबे, श्रीमती सुनीता प्रधान, कु अरुणा यादव,भागीरथी यादव , फिरित खटकर आदि अधिवक्तागण व न्यायालयीन कर्मचारीगण शामिल हुए।