।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ /बिलाईगढ़/ सरसीवां । तहसील मुख्यालय सरसीवां से लगे ग्राम रायकोना के जैतखाम में प्रातः स्मरणीय संत शिरोमणी परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा के प्रथम वर्ष तीन दिवसीय (31 जनवरी से 02 फरवरी 2024 तक) जयंती समारोह का आयोजन किया गया है।जिसमें दूर दराज क्षेत्र से पंथी पार्टी, प्रवक्ता, प्रवचनकर्ता, कवि ,श्रद्धालुजन एवं ग्रामवासी सपरिवार शामिल होकर भाईचारा के साथ बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन संघर्ष व उनके उपदेश,संदेश एवं समाज निर्माण में मानवतावादी विचारधारा के योगदान को विविध कला कौशल कार्यक्रम के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।
प्रथम दिवस गांव में सतनाम शोभायात्रा के पश्चात पालो चढ़ाव ध्वजारोहण मुख्य अतिथि श्याम टण्डन प्रदेशाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी के द्वारा किया गया। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम पंथी नृत्य व सतनाम मंगल भजन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार 10001/-सुकूल लहरे सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा आदर्श झांझकार पंथी पार्टी रायपुर, द्वितीय पुरस्कार 7001/- दिलबाई खुटे पंच प्रतिनिधि के द्वारा दीवाना मस्ताना पंथी पार्टी रामपुर, तृतीय पुरस्कार 5001/- हरदियाल टण्डन प्रधान आरक्षक के द्वारा सत्य के अंजोर पंथी पार्टी बछौरडीह ,चतुर्थ पुरस्कार 3001-/हेमंत खुटे, पंचम पुरस्कार 2001/- टुकेश्वर लहरे,षष्ठम 2001/- हीरालाल कुर्रे,सप्तम 1001/- बुधराम बंजारे जनपद प्रतिनिधि के द्वारा पुरस्कार पंथी पार्टी को दिया गया। मंगल भजन प्रथम पुरस्कार 3001/-नागेन्द्र भारद्वाज, द्वितीय 2001/- प्रताप कुर्रे द्वारा, तृतीय पुरस्कार 1501/- सम्मेलाल खुटे द्वारा दिया गया। आयोजन समिति जय सतनाम नवयुवक संगठन रायकोना अध्यक्ष भरत लाल खुटे, उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत कुर्रे, महासचिव शेखर कुमार, सचिव चैतराम साहू, कोषाध्यक्ष भानुप्रताप, हेमंत खुटे, सह कोषाध्यक्ष यशराम गणेश सोनी, संयोजक दिल खुटे टुकेश्वर लहरे, सह सयोजक दिलराज बनज फिलहरण कुर्रे, प्रेरणा स्रोत हीरालाल कुर्रे नागेंद्र भारद्वाज, विशेष कार्यकारिणी संजय बसंत, विशेष सलाहकार हरदियाल टण्डन ,विशेष सहयोगी शिवा साहू,भोजन व्यवस्था राजेश कुर्रे और मंच संचालन छत्रसाल बंजारे ने किया। जयंती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मदन पटेल,गणेश साहू,भूपराम लहरे,गजानंद खुटे,जगेश्वर निराला,कृपाराम टण्डन, गुलाल साहू, हेमलाल साहू, प्रहलाद साहू,हरिकृष्ण जांगड़े, राजेश लहरे, रवि शास्त्री, डार्विन टण्डन,हुलेश बनज आदि समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित हुए।