।। खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
गिधौरी /कसडोल 30/01/2024 – गिधौरी शिवरीनारायण शबरी पुल मरम्मत का कार्य पिछले 15 दिनों से धीमी गति चल रहा है जिसके कारण कार,बस एवं भारी वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है। जिससे गिधौरी से शिवरीनारायण पामगढ़ जांजगीर-चांपा बिलासपुर आवागमन करने वाले यात्रियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है । पुल मरम्मत के जिम्मेदार ठेकेदार द्वारा प्रति दिन महज 5 – 6 घंटे ही कछुआ चाल से कार्य कराया जा रहा है जिससे आने जाने वालों को दिक्कत हो रही है।उक्त समस्याओें के लिए अंचल के सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र घृतलहरे,राहुल दिव्य, चंद्रेश बंजारे,अजय राघव , अनूप निराला, राजू दिव्य,हिमांश रात्रे, राकेश बंजारे, कैलाश बंजारे, रत्नेश बंजारे, आर्यन बारले, मनीष दिव्य, के द्वारा रोष व्यक्त किया गया है तथा विधिवत कार्य न होने की स्थिति में चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।