सरसीवां 26 जनवरी 2024 । विख्यात संत बाबा जयगुरुदेव महाराज संघ के प्रवक्ता संतराम चौधरी ने बताया कि गुरु जी ने अपने जीवन काल में सामान्य रूप से परस्पर प्रेम सद्भाव अपनाने, शाकाहारी रहने, नशा त्याग, चरित्र उत्थान के कार्य के साथ ग्रहस्थ आश्रम में रहकर प्रभु को याद करने की शिक्षा दी l अब उनके उत्तराधिकारी एवं जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य पंकज महाराज अपने 82 दिवसीय शाकाहार, सदाचार, मद्यनिषेध ,आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा के साथ ग्राम नारबंद पो. गाताडीह पधारे हुए हैंl दिनांक 26 जनवरी 2024 को अपराह्न 12:00 बजे से अपना आत्म व जनकल्याणकारी संदेश सुनायेंगे l इस सत्संग कार्यक्रम में सभी अनुवाइयों को समय में पधारने की की अपील की है।