।। खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
रायपुर 23 जनवरी 2023 । प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताधयक्ष करन सिंह अटेरिया द्वारा प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को पत्र लिखकर लोकतंत्र के संवैधानिक महापर्व गणतंत्र दिवस पर मंहगाई भत्ता स्वीकार करने तथा सातवें वेतन मान के ऐरियर की लंबित अंतिम किस्त की मांग की गई है । श्री अटेरिया द्वारा अवगत कराया गया है कि मंहगाई के दौर में प्रदेश के अधिकारी कम॔चारियों को केन्द्र एवं अन्य राज्यों से 4%मंहगाई भत्ता कम मिल रहा है, जबकि देश में मंहगाई एक समान होने के उपरांत भी प्रदेश के अधिकारी कम॔चारियों को मंहगाई भत्ता से बंचित करना अनुचित है । 4% लंबित मंहगाई भत्ता नहीं दिये जाने के कारण कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी हो रही है प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताधयक्ष करन सिंह अटेरिया ,उपाध्यक्ष के.पी श्रीवास, श्री विहारी लाल पटेल, एच.वी.अंसारी , श्याम लाल साहू ,प्रांतीय सचिव श्रीमती मंजू ठाकुर ,वस्तर संभाग के संभागीय अध्यक्ष ए.आर.जाटव, कोंडागाँव जिला अध्यक्ष शंकर सरकार, कांकेर जिला अध्यक्ष आर.के.सुमन, गरियाबंद जिला अध्यक्ष महेश कुमार पांडौरिया, रायपुर जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कबीरधाम जिला अध्यक्ष बृन्दावन सिंह, राजनांदगाँव जिला अध्यक्ष हरी सिंह राजोरिया, दुर्ग जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा,अम्बिकापुर जिला अध्यक्ष सुभाषचंद्र गौर,प्रांतीय महामंत्री श्रीमती दुलेश्री कुर्रे, अरूण कुमार मेश्राम, कमल कुमार कसेर,राम जी जायसवाल,संगठन सचिव गोरे लाल रात्रे , आर.के.हिरवानी, एन.एस.डण्डोतिया, सुरेश सिंह जाटव, रवि अनंत, एस.आर.जाटव, श्रीमातादीन सोलंकी आदि सभी पदाधिकारियों द्वारा लोकतंत्र के संवैधानिक महापर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 के शुभ अवसर पर प्रदेश के लाखों अधिकारी कम॔चारियों को 4 % लंबित मंहगाई भत्ता स्वीकार करने एवं सातवें वेतन मान के ऐरियर की लंबित अंतिम किस्त के भुगतान की मांग की गई है । लोकतंत्र के संवैधानिक महापर्व गणतंत्र दिवस पर मंहगाई भत्ता स्वीकार करने कष्ट करें जिससे देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी की गारंटी योजना का प्रदेश के लाखों अधिकारी कर्मचारियों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके और सीना चौड़ा करते हुए बोलें कि अबकी बार , कर्मचारी हितैषी सरकार ।