Home बड़ी खबर *लापरवाही पूर्वक हाईवा चलाते ड्राइवर ने तोड़ दिया दुकान , ड्राइवर निकला, हेल्फर अभी भी फंसा, फंसे को निकालने में हो रही परेशानी, बचाव कार्य जारी।*

*लापरवाही पूर्वक हाईवा चलाते ड्राइवर ने तोड़ दिया दुकान , ड्राइवर निकला, हेल्फर अभी भी फंसा, फंसे को निकालने में हो रही परेशानी, बचाव कार्य जारी।*

*लापरवाही पूर्वक हाईवा चलाते ड्राइवर ने तोड़ दिया दुकान , ड्राइवर निकला, हेल्फर अभी भी फंसा, फंसे को निकालने में हो रही परेशानी, बचाव कार्य जारी।*


रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
बीती रात्रि तेज रफ्तार रेत से भरी हाईवा ने दतान रेत घाट से ग़लत तरीके से रेत परिवहन करते रोड से लगी 2 मंजिला दुकान में जा अंदर घुसी। इस दौरान मकान भरभरा कर हाइवा के ऊपर गिरी। मलबे में बुरी तरह फसे हुए थे ड्राइवर और हेल्पर। गनीमत यह रही कि दुर्घटना के वक्त दुकान बंद रही। फिलहाल बीते 12 घंटो से जेसीबी के मदद से मलबा हटाने का प्रयास लगातार है जारी। पलारी पुलिस टीम भी मौके पर पहुँचकर बचाव कार्य में लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर को निकाल लिया गया है, जिसके पैर में गंभीर चोटें आई है, और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी में उपचार किया जा रहा है, लेकिन अभी भी हेल्पर फंसा हुआ है, हालत गंभीर बताई जा रही है, यह मामला पलारी थाने के ग्राम वटगन का बताया जा रहा है ।