Home बड़ी खबर विकसित भारत संकल्प शिविर ग्राम पंचायत छपोरा में सम्पन्न।शिविर में कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

विकसित भारत संकल्प शिविर ग्राम पंचायत छपोरा में सम्पन्न।शिविर में कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

0
विकसित भारत संकल्प शिविर ग्राम पंचायत छपोरा में सम्पन्न।शिविर में कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलाईगढ 22 जनवरी 2024 । ब्लाक मुख्यालय के करीब ग्राम पंचायत छपोरा में 20 जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्प शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के आधिकारी कर्मचारी मौंजूद रहे। प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छपोरा की प्रागढ़ में विकसित भारत संकल्प शिविर आयोजित किया गया। सर्व प्रथम संकल्प रथ को ग्राम पंचायत छपोरा के सरपंच श्रीमति शीतल यादराम हिरवानी ने अपने टीम के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद अतिथ्यो के द्वारा भारत माता और बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुरुवात किया गया। फिर अतिथियों की स्वागत पुष्पहार से, करतल ध्वनि से और बच्चो द्वारा नृत्य के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में प्रधान मंत्री मोदी जी के उद्बोधन रथ के माध्यम से किया गया। मेरी कहानी मेरे जुबानी के तहत आयुष्मान योजना जानकारी द्वारिकेश खन्ना द्वारा और प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास के जानकारी गोवर्धन बर्मन के द्वारा दी गई। तत्पश्चात संकल्प शिविर का मुख्य उद्देश्य संकल्प को सामाजिक कार्यकर्ता व सदस्य गिरौदपुरी मेला विकास समिति छः ग शासन यादराम हिरवानी के द्वारा संकल्प कराए गए। इसके बाद मनुष्य के जीवन पर आधारित बेहतरीन गीत भीम बाबा सबले महान को बच्चो द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।
शिविर में शामिल होने आए विभिन्न विभाग के आधिकारी कर्मचारी द्वारा अपने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बीपी,शुगर, सिकलिन आदि की जांच कर तुरन्त ईलाज किया गया। फिर मितानीन, आंगनवाड़ी कार्यकताओ द्वारा बेहतरी पकवान खिलाया गया। इसके बाद पुनः शिक्षा विभाग द्वारा नृत्य काबर बनबो अनपढ़ गवार प्रस्तुत किया गया। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यादराम हिरवानी, सुखदेव साहू, शीतल यादराम हिरवानी, संकुमार कैवर्त्य , चितरंजन कैवर्त्य, प्रह्लाद हिरवानी, हुलासराम हिरवानी, दिगम्बर दास, साधुराम हिरवानी , रामरतन हिरवानी, मनीष हिरवानी, दिगम्बर हिरवानी, झाडूराम खूंटे, सुमित्रा हिरवानी , जयमाला उपाध्याय, रमा देवी महिलांगे, अनुपूर्णा कुर्रे, रेवती कैवर्त्य, गंगोत्री हिरवानी, विदेस्वरी कौशिक, कुशल हिरवानी, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।