वनांचल क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मझगवां में हुआ प्रीमियर लीग का आयोजन।

-

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

बिलासपुर 19 जनवरी 2024। खेल का प्रारंभ खेल का प्रारंभ 5 जनवरी 2024 से हुआ किया गया था जिसमें चपोरा, मझगवां,आमदादर, बेलपत, छतौना, केंदा, सेमरी, सिलपहरी,कोटमी, सोनबचरवार सहित 21 टीम ने हिस्सा लिया l 18 जनवरी को श्रीमती हिना प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के मुख्य अतिथि, सिद्धार्थ पैकरा युवा सरपंच, मझगवां के अध्यक्षता एवं विशेष अतिथियों के रूप में सतराम पैकरा सहायक संचालक, किसान नेता सुमीत कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। फाइनल मैच पूर्व चतुर्थ हेतु नंगपुरा वर्सेव आमाडांड टीम द्वारा खेला गया, जिसमे आमाडांड विजयी रहा . फाइनल मैच मझगवां वर्सेज चपोरा टीम के साथ मुकाबला हुआ । चपोरा टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मझगवां टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में कुल 38 रन ही बना पाई, जिसपर चपोरा टीम ने आसानी से 39 रन बनाकर जीत हासिल किया।प्रथम विजेता टीम चपोरा को श्रीमती हिना प्रबल जूदेव द्वारा मोमेंटो, मेडल सहित राशि रूपये 21000, द्वितीय स्थान प्राप्त टीम मझगांव को युवा सरपंच सिद्धार्थ पैकरा द्वारा मोमेंटो, मेडल सहित राशि रूपये 15000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त टीम आमाडांड को सहायक संचालक कृषि सतराम सिंह पैकरा द्वारा मोमेंटो, मेडल सहित राशि रूपये 5000, चतुर्थ पुरस्कार अखिलेश तंवर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा मोमेंटो सहित टीम को मेडल,राशि रूपये 3000 प्रदान किया गया। श्रीमती हिना जूदेव ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए खेल के प्रति महिलाओं को भी प्रोत्साहित करने को कहा। फाइनल मैच का आनंद लेने बड़ी संख्या में ग्रामीण, मातृशक्ति सहित स्कूली बच्चे शामिल हुए l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डी पी एस पटेल(शिक्षक), मोहलाप पैकरा, जितेंद्र पैकरा (आर ए ई ओ), लक्ष्मीनारायण भानु(शिक्षक), संजय ठाकुर, कल्याण पैकरा, रूप सिंह पैकरा, यशवंत ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, समेलाल पैकरा एवं हितेश ठाकुर, रजत जैन का विशेष सहयोग रहा l

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें