Home बड़ी खबर लव कुमार लहरे का सिविल जज में चयन होने पर अभिभाषक संघ भटगांव के अधिवक्ताओं ने स्वागत करते हुए दी बधाइयां।

लव कुमार लहरे का सिविल जज में चयन होने पर अभिभाषक संघ भटगांव के अधिवक्ताओं ने स्वागत करते हुए दी बधाइयां।

0
लव कुमार लहरे का सिविल जज में चयन होने पर अभिभाषक संघ भटगांव के अधिवक्ताओं ने स्वागत करते हुए दी बधाइयां।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

    मालखरौदा 19 जनवरी 2024 । सक्ती जिले के ग्राम कुरदा से लव कुमार लहरे का चयन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सिविल जज जैसे प्रतिष्ठित पद पर चयन हुआ है।इनके चयन होने पर अभिभाषक संघ भटगांव के अधिवक्ताओं ने स्वागत करते हुए उन्हें बधाइयां दी। लव कुमार बचपन से ही मेधावी रहे, लव कुमार के इस सफलता से पूरे क्षेत्र तथा परिवार में हर्ष व्याप्त है। ज्ञात हो कि लव कुमार लहरे SECL छाल में पदस्थ चंदराम लहरे के ज्येष्ठ पुत्र हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा DAV पब्लिक स्कूल SECL छाल, रायगढ़ से की और बीए एलएलबी की पढ़ाई डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विधि महाविद्यालय नागपुर से वर्ष 2020 में पूर्ण की। वर्ष 2021-22 में बिलासपुर हाई कोर्ट में महाधिवक्ता के रूप में सेवा भी दे चुके हैं। CGPSC से चयनित सिविल जज लव कुमार लहरे का सर्वप्रथम भटगांव आगमन पर अभिभाषक संघ भटगांव ने उनका स्वागत किया।वे नवनिर्वाचित अध्यक्ष जे एल बंजारे के गांव के ही छोटे भाई हैं। नवनिर्वाचित सचिव डगेश्वर खटकर और सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों एवं अधिवक्ताओं ने उनका स्वगत कर उन्हें बधाइयां दी।