रिपोर्टर /तोषन प्रसाद चौबे/ सिध्दार्ध न्यूज़
भवानीपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम खपरी भ में निषाद समाज द्वारा भक्त गुहा निषादराज की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई सर्वप्रथम गांव के चौक चौराहा तक कलश यात्रा व कीर्तन मंडली द्वारा श्री राम एवं गुहा निषाद राज की जीवन गाथा एवं झांकी कीर्तन भजन करते हुए गांव के प्रत्येक चौक चौराहा में निकल गया गांव के ग्रामीण घर-घर पहुंचने पर आरती एवं तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। महामाया चौक में सभी ग्रामीण उपस्थित होकर वहां पर पूजा अर्चना कर विधि विधान से क्षमा याचना मांग गांव की खुशहाली के लिए मनोकामना किया उसके पश्चात मानस मंडली के द्वारा श्री राम एवं गुहा निषाद मानस कांड के माध्यम से गीत संगीत के माध्यम से बड़ी विस्तार पूर्वक उनकी गाथा के बारे में बताया गया जिसे आसपास के ग्राम लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सुने गांव के प्रत्येक घर के सामने में दीपक एवं रंगोली लगाकर भी सजाया गया था जोकि बहुत ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ भवानीपुर कीर्तन मंडली का विशेष योगदान रहा। था इस अवसर पर दुखुराम निषाद,पुसरुराम,जोहन निषाद, लक्षण निषाद, सियाराम निषाद, बलराम निषाद, दुजराम निषाद, छेदीलाल, प्यारेलाल, बलिराम, विष्णु निषाद,गैदराम, शत्रुघ्न साहू देवेंद्र सेन दौवाराम रितेश झा, रायसिंह ध्रुव राजरू यादव, विक्रम धरुवा, दाऊलाल ध्रुव, जितेंद्र निषाद भूपेंद्र कनौजे नरसिंह निषाद बिरसिंह निषाद बल्लू निषाद पंचराम निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।