Home क्राइम तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने सायकल सवार को रौदा , मौके पर ही सायकल सवार की मौत …

तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने सायकल सवार को रौदा , मौके पर ही सायकल सवार की मौत …

0
तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने सायकल सवार को रौदा , मौके पर ही सायकल सवार की मौत …

कसडोल – आज शाम 7 बजे के आसपास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने दुकालू राम निषाद पिता सपिल निषाद उम्र 60 वर्ष ग्राम बलदाकछार निवासी की रौंदते हुए फरार हो गया । उक्त घटना में सायकल सवार का मौके पर ही मृत्यु हो गई थी ,जो की सायकल से अपने घर की तरफ आ रहा था । जिनको अज्ञात वाहन ने अवराई गांव के सीमा पर नदी मोड़ के पास एक्सीडेंट कर मौके फरार हो गया । ग्रामीणों की सुचना पर सिरपुर थाना ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध कार्यवाही हेतु रिपोर्ट दर्ज कर पंचनाना करके लाश को पोस्ट मार्टम के लिए चीरघर भेजा गया आगे कार्यवाही जारी है । सूत्रों से पता चला कि सिरपुर थाना का सीसी टीवी बंद है जो रोड को कवरेज करता है जिससे अज्ञात वाहन को ढूढने में सहायक हो सकता था।

Untitled design – 1