बाबा गुरु घासीदास सर्व समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है – हिरवानी।। देवरबोड में तीन दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह संपन्न।

-

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

  बिलाईगढ़ 11 जनवरी 2024 । तीन दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह ब्लाक मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत देवरबोर में अयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथी यादराम हिरवानी थे।प्राप्त जानकारी अनुसार देवरबोड में तीन दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह आठ जनवरी से दस जनवरी 2024 तक आयोजित किए गए। जिसके आख़िरी दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता यादराम हिरवानी ने पालो चढ़ाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। अपने उद्वोधन में यादराम हिरवानी सदस्य गिरौदपुरी मेला विकास समिति छः ग शासन ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास एक समाज की नही है बल्कि वो पुरे मानव समाज के संत हैं। जिसने भी उनके बताए गए मार्ग को अपने जीवन में आत्मसात किया है। उनके जीवन सुखमय हो गया है। बाबा गुरु घासीदास ने मानव मानव एक समान का को संदेश दिए हैं उसे हर समाज को स्वीकारना चाहिए।बाबा ने मां बाप की सेवा को सर्वोपरी बताया है, हमेशा सत्य बोलने पर बल दिया। पर नारी को माता के समान मानने के सिद्धान्त बताए है। उन्ही की बातों को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान में उनके बताए रास्ते को उल्लेख कर विश्व के सबसे बड़े संविधान का निर्माण कर भारत देश में इतिहास रच कर पिछड़ा वर्ग, अजा, जजा,खासकर सर्व समाज की महिलाओं के लिए बड़ा योगदान दिया और बाबा ने हमें स्वतंत्रता पूर्वक जीने का,रहने का अधिकार दिया हैै यह सब गुरू बाबाा के कारण हमें हक मिला  गुुुरू घासीदास जी के विचारों को ही  डॉ अम्बेडकर नेे लिखित मेंं दबे कुुचले लोगों के लिए  स्थान दियाा। हर वर्ग के लोग अपने अपने धर्म को सर्व श्रेष्ठ मानने की बात कही है लेकिन बाबा गुरु घासीदास सम्पूर्ण मानव समाज को एक सूत्र में बांधनेे का की प्रयास कियाा , आंदोलन चलााया, है और कहा है कि मानव मानव एक समान है। कार्यक्रम में समाज के रामदास जांगड़े , सालिकराम घृतलहरे, डमरू लाल जाटवर, मनीष चेलक, प्रशांत मोहना, इंद्रजीत, हरिचंद भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें