।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 जनवरी 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय युवा महोत्सव लाइव प्रसारण कार्यक्रम में कलेक्टर श्री के एल चौहान शामिल हुए। स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी के अवसर पर यह लाइव कार्यक्रम सारंगढ़ के नजदीक ग्राम दुर्गापाली में आयोजित किया गया था। इसके साथ ही साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर भी आयोजित किया गया।
इस 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और एक नई ऊंचाई पर ले जाने युवाओं से आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होने युवा शक्ति पर केंद्रित अपने सारगर्भित और जोशीले भाषण से युवाओं का हौसला अफजाई किया। इस अवसर पर अतिथि सुभाष जालान, शिवकुमारी चौहान, अन्य गणमान्य नागरिक, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला, सीईओ संजू पटेल सहित युवा वर्ग उपस्थित थे