Home बड़ी खबर साइंस कॉलेज के भौतिकी विभाग में स्पेशल लेक्चर सीरीज की शुरुवात।

साइंस कॉलेज के भौतिकी विभाग में स्पेशल लेक्चर सीरीज की शुरुवात।

0
साइंस कॉलेज के भौतिकी विभाग में  स्पेशल लेक्चर सीरीज की शुरुवात।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

बिलासपुर 09 जनवरी 2023 । साइंस कॉलेज बिलासपुर में सोमवार को भौतिकी विभाग में फिजिक्स एसोसियेशन के तत्वाधान में स्पेशल लेक्चर सीरीज का शुरुवात किया गया । इस कड़ी में पहला लेक्चर डॉ. एम. मेहता सर द्वारा डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स पर लेक्चर प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ के. पी.तिवारी ने की तथा प्रो. शशी कान्त राठौर लैक्चर के अंत में वोट ऑफ थैंक्स दिया।

इस लेक्चर में मेहता सर ने डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स के इंट्रोडक्शन और फंडामेंटल कंपोनेंट्स गहन और विशिष्ट जानकारी दी।

डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स एम.एस.सी के पाठ्यक्रम में भी है और इसे एक कोर सब्जेक्ट्स के रूप में पढ़ा जाता हैं । अतः डॉ. एम. मेहता का यह लेक्चर निश्चित ही सभी छात्रों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा । लेक्चर के दौरान समस्त एम. एस. सी. (भौतिकी ) के सभी छात्र उपस्थित थे ।