सारंगढ़- बिलाईगढ़ 08 जनवरी 2024 । सारंगढ़ जिले के नव पदस्थ कलेक्टर के एल चौहान से बिलाईगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं सिद्धार्थ न्यूज़ के एडिटर इन चीफ नीलकांत खटकर और उनके भाई अधिवक्ता डगेश्वर खटकर ने सौजन्य भेंट की। श्री चौहान जब बलौदाबाजार में अपर कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे उस समय उनसे मिले थे काफी अरसे बाद दोनों की मुलाकात हुई। कलेक्टर श्री चौहान सर को पत्रकार श्री खटकर ने भेंट के दौरान पुरानी यादें ताजा की और श्री चौहान सर के सारंगढ़ जिले में पदस्थापना पर उनका स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया एवं नव वर्ष की हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी।