Home बड़ी खबर श्री राम विशाल अक्षत कलश शोभायात्रा संडी में निकली*हिन्दू त्त्व का अलख जगाने जय जय श्री राम, जय जय श्री राम का लगा उद्घोष ।।

श्री राम विशाल अक्षत कलश शोभायात्रा संडी में निकली*हिन्दू त्त्व का अलख जगाने जय जय श्री राम, जय जय श्री राम का लगा उद्घोष ।।

0
श्री राम विशाल अक्षत कलश शोभायात्रा संडी में निकली*हिन्दू त्त्व का अलख जगाने जय जय श्री राम, जय जय श्री राम का लगा उद्घोष ।।


रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
दिनांक 06/01/2024 को ग्राम संडी-मुड़पार में आस-पास के धर्म प्रेमियों द्वारा एकत्र होकर जुलूस के रुप में प्रदर्शन किया,राम दरबार में राम-लक्ष्मण,भरत, शत्रुहन मां जानकी सहित वीर हनुमान जी एवं वानरों की झांकी किशोर बालकों के द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से सुसज्जित ढंग से झांकी प्रस्तुत थे।जिसका जगह-जगह लोगों ने श्रद्धा भाव से आरती पूजा कर आशीष प्राप्त किए,भगवान श्री राम जी की जन्मभूमि पावन धाम अयोध्या में 22 जनवरी को विशाल नवनिर्मित मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न होगा उसके उपलक्ष्य में धर्म प्रेमियों के द्वारा अयोध्या से प्राप्त अक्षत एवं नियंत्रण पत्र को टोली बनाकर घर-घर बांटने का काम करेगा। जिसके लिए 30 ग्रामो के लोगों ने कलश प्राप्त कर अपने-अपने गांवों में ले गये जिससे विशाल महोत्सव के रूप में सैकड़ों महिलाओं ने मुड़पार (संडी) के महामाया मंदिर से सिर में कलश लेकर साथ मे भगवा ध्वज हाथ में लेकर हरि किर्तन मंडली के साथ रायपुर, बलौदा बाजार मुख्य मार्ग खरतोरा नाका से श्री राम मंदिर तथा श्री हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की समापन जय श्री राम की घोष करते हुए हरि किर्तन की धुन में उपस्थित जनसमूह नाच रहे थे।

मुख्य रूप से संडी मुड़पार,खरतोरा, जर्वे,गैतरा,गाडाकुसमी,सुंद्रावन,मतवारी,सुंद्री (म), गबौद, कोदवा, ससहा, सुन्दरी (स), सकरी ,लुटुडीह,खैरा,जारा,छेरकाडीह, साराडीह,सेमराडीह, रेंगाडीह,परसवानी,पत्थरचुवा, भालूकोना,फुंडरडीह,बोईरडीह, गोंडा,मुसवाडीह,सरकीपार,खपरी आदि गांव के लोग थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धर्म प्रेमियों का बहुत ही महत्व पूर्ण योगदान रहा।